हमारे देश में जब-जब चुनाव आता है तब-तब धर्म उसके साथ अपने आप जुड़ जाता है. फिर वो चाहे लोगों का ध्रुवीकरण कर उसने वोट लेना हो या किसी धार्मिक जगह का निर्माण रुकवाकर उससे सालों साल मुद्दा बनाए रखना हो. ऐसा ही एक मंदिर तेलिन भक्तिन का है जो छत्तीसगढ़ के साहू समाज की देवी हैं. लल्लनटॉप लोगों के बीच पहुंचा और जानने की कोशिश की कि आखिर ये विवाद है क्या. आप भी देखिए.