पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले रैलियों और रोड शो का दौर चल रहा है. शनिवार, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंच रहे हैं, लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शक्ति प्रदर्शन किया. कोलकाता के श्याम बाजार से रेंड रोड तक नौ किलोमीटर लंबा रोड शो. सामने आए वीडियो में भारी भीड़ देखने को मिली. इस रोड शो की शुरुआत शंदनाद की ध्वनि के साथ हुई. पदयात्रा दोपहर 12.15 पर शुरू हुई. क्योंकि 23 जनवरी 1897 को इसी वक्त नेताजी का जन्म हुआ था.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee leads a march from Shyam Bazaar to Red Road in Kolkata, on the occasion of 125th birth anniversary of #NetajiSubhashChandraBose pic.twitter.com/s9VpoUqPSa
— ANI (@ANI) January 23, 2021
नेताजी की जयंती को केंद्र की मोदी सरकार पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है. इसे लेकर ममता ने केंद्र पर जमकर हमला बोला. ममता सरकार ने इसे देशनायक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह देशनायक दिवस है. क्योंकि रवींद्रनाथ ठाकुर ने सुभाष चंद्र बोस को देशनायक कहा था.
ममता ने कहा,
मुझे दुख है कि हम उनकी जयंती को जानते हैं, मृत्यु दिवस को नहीं. मैं पराक्रम को नहीं समझती, लेकिन वह देश प्रेमी थे. वह देशनायक थे. यह ‘देश नायक दिवस’ है, क्योंकि रवींद्रनाथ ठाकुर ने उन्हें देश नायक कहा था. सुभाष चंद्र बोस ने सभी जातियों और समुदायों के लिए काम किया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई हर समुदाय के लोग थे. उनके विचार भारत को संगठित रखने के थे, बांटने के नहीं. अंग्रेजों ने बांटो और राज करो की नीति अपनाई थी. बीजेपी लोगों को बांटना चाहती है.
We have observed ‘Deshnaayak Divas’ today. Rabindranath Tagore called Netaji ‘Deshnaayak’. What is this ‘Parakram’: Mamata Banerjee, West Bengal CM, on birth anniversary celebrations of Subhash Chandra Bose https://t.co/rADN6Czgcw
— ANI (@ANI) January 23, 2021
ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत में चार राजधानियां होनी चाहिए, जिनका रोटेशन होता रहे. अंग्रेजों ने पूरे देश में कोलकाता से ही शासन किया. देश में केवल एक ही राजधानी क्यों रहनी चाहिए.
I believe that India must have 4 rotating capitals. The English ruled the entire country from Kolkata. Why should there be only one capital city in our country: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/ifOoFXah9g
— ANI (@ANI) January 23, 2021
ममता ने कहा कि बंगाल को और यहां की भावनाओं को बाहर के लोग नहीं समझ सकते. बीजेपी की सरकार इतिहास बदलना चाहती है. नेता वही होता है, जो सबको साथ लेकर चलता है.
वहीं हावड़ा में बवाल हो गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तृणमूल के लोगों ने उन पर हमला किया. स्थानीय भाजपा नेता का कहना है कि हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. अगर तृणमूल ऐसी राजनीति करना चाहती है तो उन्हें इसी भाषा में जवाब देंगे.
West Bengal: Bharatiya Janata Party workers attacked allegedly by TMC workers in Howrah
BJP local leader says, “Our workers were attacked today. If TMC wants this kind of politics, then, an answer will be given to them in the same language”. pic.twitter.com/rFPblRlIoi
— ANI (@ANI) January 23, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज कोलकाता में है. मोदी विक्टोरिया हॉल में बंगाली समाज के 200 नामी गिरामी व्यक्तियों के साथ संवाद करेंगे. इसके लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा न्यौता भेजा गया है. इस कार्यक्रम में बंगाल के कला और संस्कृति से जुड़े लोग शामिल होंगे. यहां पीएम मोदी के साथ इनका हाई टी का कार्यक्रम है.
सुवेंदु अधिकारी का परिवार ममता बनर्जी को कितना नुकसान पहुंचा सकता है?