सीट का नाम: भबानीपुर (कोलकाता)
कौन जीता?
नाम- शोभनदेब चट्टोपाध्याय (TMC)
कितने वोट मिले- 73505
कौन हारा?
नाम- रुद्रनील घोष (BJP)
कितने वोट मिले- 44786
पिछले चुनावों के नतीजे:
– साल 2016 में भबानीपुर से ममता बनर्जी चुनाव लड़ी थीं. उनको 65,520 वोट मिले थे. उनके खिलाफ दीपा दासमुंशी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था जिनको 40,219 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे थे चंद्र कुमार बोस जिन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और 26,299 वोट हासिल किए थे.
– साल 2011 में यहां से तृणमूल कांग्रेस के सुब्रत बक्शी ने चुनाव जीता था. उनको 87,903 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे थे सीपीआई-एम के नारायण प्रसाद जैन जिनको 37,967 वोट मिले थे. बीजेपी के प्रत्याशी रामचंद्र जायसवाल को 5,078 वोट मिले थे.
– साल 2011 में ममता बनर्जी सीएम बन चुकी थीं और 6 महीने के भीतर उन्हें विधानसभा चुनाव जीतना था. ऐसे में सुब्रत बक्शी ने रिजाइन कर दिया. इसके बाद ममता भबानीपुर से चुनाव लड़ीं. भबानीपुर विधानसभा उपचुनाव में ममता बनर्जी ने 73,635 वोट हासिल करके जीत दर्ज कराई. सीपीआई-एम की ओर से नंदिनी मुखर्जी ने चुनाव लड़ा जिनको 19,422 वोट मिले.
सीट ट्रिविया
# भबानीपुर को भवानीपुर भी कहा जाता है. ये ममता बनर्जी का गृहक्षेत्र है. ममता बनर्जी इसी इलाके की रहने वाली हैं. 34 साल के वाममोर्चा शासन के बाद ममता बनर्जी जब सीएम बनीं तो उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए इसी सीट को चुना. साल 2016 में उनकी जीत का अंतर काफी कम हो गया था और अब 2021 में ममता नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
# इस बार ममता बनर्जी ने शोभनदेव चट्टोपाध्याय (Sovandeb Chattopadhyay) को तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने यहां से फिल्मी सितारे रुद्रनील घोष (Rudranil Ghosh) को टिकट दिया है और कांग्रेस ने यहां से शादाब खान (Md. Shadab Khan) को चुनाव लड़ने के लिए उतारा है. रुद्रनील पहले TMC में ही थे और चुनाव से पहले ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा.
# ये सीट दक्षिणी कोलकाता संसदीय सीट के अंतर्गत आती है और यहां अलग-अलग जाति धर्मों के लोग रहते हैं. ममता बनर्जी दक्षिणी कोलकाता सीट से सांसद भी रही हैं. साल 1991 से लेकर साल 2011 तक ममता बनर्जी यहां से 6 बार सांसद रही हैं. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी यहां से ठीक-ठाक वोट बटोरने में कामयाब रही. हालांकि वह जीत नहीं सकी.
# आजतक की एक खबर के मुताबिक भबानीपुर के कालीघाट में 73 नंबर वॉर्ड स्थित हरीश चटर्जी रोड पर ममता बनर्जी का अपना घर है. इस घर में पूर्व पीएम वाजपेयी भी आ चुके हैं. ममता बनर्जी रमेश मित्रा इंस्टिट्यूट पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालती रही हैं.
वीडियो- बंगाल चुनाव: सौरभ द्विवेदी पहुंचे रबींद्रनाथ टैगोर के शांति निकेतन तो छात्र वीसी पर जमकर बरसे