The Lallantop
Advertisement

BJP ने कहा- सपा में हिम्मत है तो उम्मीदवारों की सूची जारी करे, कर दी

सूची में नाहिद हसन भी हैं, आजम खान भी हैं. चाचा शिवपाल का भी नाम है.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीरें पीटीआई से साभार हैं.
24 जनवरी 2022 (Updated: 24 जनवरी 2022, 15:40 IST)
Updated: 24 जनवरी 2022 15:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 159 उम्मीदवारों के नाम हैं. सबसे पहला नाम खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का है. वे मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसकी पहले ही आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है. उनके बाद दूसरे बड़ा नाम है आजम खान का. वो फिलहाल जेल में बंद हैं. लेकिन पार्टी ने फिर भी अपने वरिष्ठ नेता पर भरोसा जताया है. सपा ने आजम खान को उनके गढ़ रामपुर से प्रत्याशी बनाया है. वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार से उम्मीदवार बनाया गया है. अन्य नेताओं की बात करें तो नाहिद हसन, कैराना से सपा के कैंडिडेट होंगे. वो भी आजम खान की तरह जेल में बंद हैं. कैराना पलायन मामले को लेकर बीजेपी उन पर और सपा पर हमलावर रही है. हालांकि इसकी परवाह किए बिना सपा ने नाहिद को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आशु मलिक को पार्टी ने सहारनपुर सीट से खड़ा किया है. सपा के एक और चर्चित नेता धर्म सिंह सैनी नकुड़ सीट से किस्मत आजमाएंगे, जबकि संजय लाठर को माठ सीट से टिकट दिया गया है. इटावा की जसवंत नगर सीट से अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव खड़े हुए हैं. राघवेंद्र कुमार भरथना एससी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं भोगनीपुर से नरेंद्र पाल सिंह, बिठूर से मुनेंद्र शुक्ला, औरैया की दिबियापुर सीट से प्रदीप यादव, औरैया एससी से जितेंद्र दोहरे, रसूलाबाद सीट से कमलेश चंद्र दिवाकर और अकबरपुर रनिया से आरपी कुशवाहा सपा की चुनावी साइकिल पर सवार हुए हैं. कानपुर नगर की कल्याणपुर सीट से पार्टी ने सतीश कुमार निगम को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा शिकोहाबाद से मुकेश वर्मा, घाटमपुर से भगवती सागर, तिंदवारी से बृजेश प्रजापति और तिलहर से रोशन लाल वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. पूरी लिस्ट पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड की है. बीजेपी को जवाब? सपा के उम्मीदवारों की इस सूची को बीजेपी के हमलों का जवाब बताया जा रहा है. दरअसल यूपी का सत्तारूढ़ दल लगातार ये बात कहता रहा है कि सपा डर के मारे अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर रही है. सोमवार 24 जनवरी को भी बीजेपी ने फिर ये सवाल उठाया. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने लखनऊ में कहा कि सपा तुष्टिकरण की राजनीति करती है, इसलिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं कर रही. आजतक से जुड़े अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक संबित ने कहा,
तुष्टिकरण की हद है ये. सपा ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं घोषित की. नाहिद हसन जैसे गुंडों को टिकट देते हैं. याकूब मेनन को भी ये टिकट दे देते जैसे बाकियों को देते हैं. अजमल कसाब होता तो उसे भी स्टार प्रचारक बना देते. बीजेपी की चुनौती है. अगर हिम्मत है तो अपनी सूची जारी करें. ये सूची जारी नहीं होगी. टिकट वॉट्सऐप पर भेजे जा रहे हैं.
हालांकि इसके कुछ घंटों बाद ही सपा ने 159 उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक कर दिए. अब देखना होगा कि संबित के चुनौती वाले बयान पर सपा क्या प्रतिक्रिया देगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement