The Lallantop
Advertisement

सपा ने कई सीटों पर वोटिंग में गड़बड़ी की बात कही, चुनाव आयोग ने ये जवाब दिया

मुजफ्फरनगर से लेकर मेरठ, बुलंदशहर और अलीगढ़ में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के आरोप

Advertisement
Img The Lallantop
Up Election के पहले चरण की वोटिंग के दौरान आगरा के एक पोलिंग बूथ पर अपने पहचान पत्र दिखाते मतदाता. (फोटो: PTI)
font-size
Small
Medium
Large
10 फ़रवरी 2022 (Updated: 10 फ़रवरी 2022, 11:40 IST)
Updated: 10 फ़रवरी 2022 11:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने अलग-अलग सीटों पर वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. पार्टी ने इस संबंध में सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में कहा गया,
"गाजियाबाद जिले की धौलाना विधानसभा 58, बूथ नंबर 14 और 15 पर वोटिंग लिस्ट में नाम होने के बाद भी मतदान करने में मतदाताओं को समस्या आ रही है. चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे."
पार्टी ने मेरठ जिले में भी गड़बड़ी की बात कही. ट्वीट किया,
"मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं. वोट नहीं डालने दे रहे हैं. चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे."

 


पार्टी ने हापुड़ जिले की विधानसभा सीटों पर कथित वोटिंग फ्रॉड की बात कही. ट्वीट कर कहा,
"हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा 60, बूथ नंबर 245 पर ईवीएम बार-बार खराब होने की शिकायत आ रही है. इसी तरह हापुड़ जिले की सुरक्षित-59 विधानसभा की बूथ संख्या 35 पर वोटरलिस्ट में नाम होने के बावजूद अधिकारी मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे. चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान कराए."
पार्टी ने मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ जिले में भी कथित गड़बड़ी की बात कही. पार्टी की तरफ से कहा गया कि मुजफ्फरनगर-14 विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित है. वहीं अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट के बूथ नंबर 125 पर मशीन खराब हो गई है.


समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया कि बुलंदशहर की अनूपशहर विधानसभा पर अधिकारी महिला मतदाताओं से अभद्रता कर रहे हैं. वहीं, मेरठ की किठौर विधानसभा सीट के बूथ नंबर 82 पर मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.
चुनाव आयोग की तरफ से जारी किया गया चार्ट. (फोटो: ECI)
चुनाव आयोग की तरफ से जारी किया गया चार्ट. (फोटो: ECI)

समाजवादी पार्टी के इन आरोपों के बाद चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया आई है. आयोग की तरफ से एक चार्ट शेयर किया गया है, जिसमें अलग-अलग तरह का डेटा है. इस चार्ट में बताया गया है कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर अभी तक बोगस वोटिंग नहीं हुई है. ना ही कहीं मतदान में कोई बाधा आई है. आयोग ने ये भी बताया कि गैरकानूनी तरीके से ईवीएम को बाहर निकालने की भी कोई घटना सामने नहीं आई है. बूथ कैप्चरिंग भी कहीं नहीं हुई है. ना ही किसी मतदान केंद्र पर किसी तरह की कोई हिंसा हुई है. कानून व्यवस्था का भी उल्लंघन नहीं हुआ है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement