The Lallantop
Advertisement

सभा में ग्रामीण ने पूछा गरीब को क्या दोगे? BJP विधायक बोले- पुलिस बुलाओ, इसकी जगह जेल में है

ग्रामीण ने पूछा सवाल तो हरदोई के BJP विधायक माधवेन्द्र सिंह बुरी तरह बौखला गए

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से पहला फाइल फोटो-विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह (साभार: ट्विटर), अन्य फोटो: स्क्रीन शॉट्स/आजतक)
17 फ़रवरी 2022 (Updated: 17 फ़रवरी 2022, 09:06 IST)
Updated: 17 फ़रवरी 2022 09:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दो चरणों का मतदान हो चुका है, अभी 5 चरणों की वोटिंग बची है. चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की विवादित बयानबाजी जारी है. अब हरदोई की सवायजपुर सीट से बीजेपी विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया है. बुधवार, 16 फरवरी को उनकी एक सभा के दौरान एक ग्रामीण ने सवाल पूछ दिया, इस पर विधायक जी इतना बौखला गए कि उन्होंने उसे दलाल ठहरा दिया और जेल भेजने की धमकी दे डाली. क्या हुआ था? आजतक से जुड़े प्रशांत पाठक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार, 16 फरवरी को सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पिपरिया में भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ रानू एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. विधायक जब सभा में सरकार बनने पर फ्री लैपटॉप और मोबाइल देने की बात कह रहे थे तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूछा कि गरीब आदमी को क्या फ्री में मिलेगा? इस पर माधवेन्द्र प्रताप सिंह बोले कि किसान सम्मान निधि मिलेगी. विधायक की बात सुनकर उस व्यक्ति ने फिर पूछा कि जो किसान नहीं है उसे क्या दोगे? इस पर विधायक बोले पेंशन मिल रही है, मजदूरों को भत्ता मिल रहा है. इसके बाद वह व्यक्ति फिर बोला, 'मुझे तो कुछ नहीं मिल रहा.' यह सुनकर विधायक माधवेन्द्र सिंह भड़क गए और बोले,
"तुम जैसे दलालों के पास नहीं पहुंच रहा होगा, बाकी सभी को मिल रहा है...पुलिस को फोन करो जरा, अभी इसकी सुनवाई करवाते हैं, सरकार पूरा सरकारी खजाना लुटाए जा रही है, लेकिन इन सपा और बसपा के एजेंट्स को कुछ पता ही नहीं है...इसे किसी सपा वाले ने दारू पिलाकर भेज दिया होगा कि जाओ वहां सभा में ये बोल देना जाकर."
Madhvendr Singh
विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह (फाइल फोटो: माधवेन्द्र प्रताप/ट्विटर)

आजतक के प्रशांत पाठक के मुताबिक विधायक जब इस ग्रामीण को धमका रहे थे, तब उन्हें उसके मुस्लिम होने की जानकारी लगी, जिसके बाद माधवेन्द्र प्रताप सिंह के बोल और बिगड़ गए. उन्होंने कहा,
"ये मुसलमान है तभी विरोध कर रहा है. जरा 100 नंबर पर कॉल करिए...जितने अपराधी, जितने कसाई, जितने माफिया और जितने दलाल हैं, सब के सब अब जेल के अंदर हैं, ये कैसे बाहर रह गया, ऐसे लोग ही सपा की सरकार बनवा रहे हैं. ऐसे दारू पीने वालों को समाज स्वीकार नहीं करता. भाजपा की सरकार में ऐसे लोगों की जगह या तो जेल में है या फिर इन्हें ऊपर भेज दिया गया है."
कई बार विवादों में रह चुके हैं माधवेन्द्र प्रताप सिंह माधवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ रानू को हरदोई जिले में दबंग छवि का विधायक माना जाता है. वे इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. उन्होंने 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद ही शाहाबाद क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरविंद कुमार वर्मा को कथित तौर पर टेलीफोन पर धमकाया था. इसका ऑडियो भी खूब वायरल हुआ
था. इसके बाद जनवरी 2021 में विधायक माधवेन्द्र सिंह ने एक कृषक गोष्ठी में किसानों की एक समस्या उठाने पर जिला पंचायत सदस्य विमल मिश्रा को गालियां दीं और धमकाते हुए मंच से नीचे उतार दिया. बताते हैं कि इस घटना के बाद विधायक की क्षेत्र में खूब आलोचना हुई थी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement