The Lallantop
Advertisement

यूपी चुनाव: उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कांग्रेस ने कितनी महिलाओं को टिकट दिया?

उधर, कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है

Advertisement
Img The Lallantop
राय बरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह (दाएं) ने कांग्रेस छोड़ दी है (फोटो: आजतक)
20 जनवरी 2022 (Updated: 20 जनवरी 2022, 08:26 IST)
Updated: 20 जनवरी 2022 08:26 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. उस लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था. गुरुवार को कांग्रेस ने जिन सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें कैराना, शामली, थाना भवन, मुजफ्फरनगर, खतौली, सरधना, मेरठ, बागपत, मोदी नगर, धौलाना, डिबई, खुर्जा आदि शामिल हैं.
बतादें कि यूपी में कांग्रेस 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नाम से मुहिम चला रही है, इसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया है कि यूपी में वह 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगी. अब तक 66 महिलाओं को टिकट यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस पहली और दूसरी लिस्ट को मिलाकर कुल 166 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इसमें 66 महिलाओं को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस भले ही महिलाओं के साथ खड़े होने का दावा कर रही हो, लेकिन पार्टी के अंदर से भी कुछ विरोध की आवाजें उठ रही हैं. कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य टिकट ना मिलने से नाराज हैं, उन्होंने टिकट बंटवारे में घोटाले का भी आरोप लगाया है. प्रियंका मौर्य जल्द ही बीजेपी जॉइन कर सकती हैं. बुधवार 19 जनवरी को प्रियंका यूपी BJP के दफ्तर पहुंचीं. वहां उन्होंने मीडिया से भी बात की. प्रियंका ने कहा,
"OBC के वोट्स पाने के लिए (ये सब किया गया) लेकिन जब अधिकार की बात आई तो हमें दरकिनार कर दिया गया. जो लोग वोट के लिए ओबीसी चेहरों का इस्तेमाल करते हैं, उनका मैं विरोध करती हूं. क्योंकि मैंने पूरी ताकत से अपनी विधानसभा में काम किया. फिर भी मुझे मौका नहीं दिया गया. जबकि हर जगह टॉप पर मेरा नाम था."
PRIYANKA MAURYA
प्रियंका ने कांग्रेस पर उनका चेहरा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. (तस्वीर कांग्रेस के कैंपेन का पोस्टर है.)

प्रियंका से पूछा गया कि क्या BJP ऑफिस में उनकी किसी से बात हुई. इस पर उन्होंने जवाब दिया,
"जी हां, यहां मेरी बात हुई है. उसी के लिए हम यहां बैठे हैं. बहुत जल्द (सब) आपके सामने होगा. मैं BJP के साथ दिखूंगी."
विधायक अदिति सिंह ने दिया इस्तीफा उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. वह पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैंप में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता नहीं छोड़ी थी, क्योंकि ऐसा करने पर उनकी विधानसभा की सदस्यता चली जाती. गुरुवार 20 जनवरी को अदिति सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में लिखा है,
''आपको अवगत कराना है कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. कृपया इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें.''
अदिति सिंह ने विधायकी छोड़ने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को भी इस्तीफा भेज दिया है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement