The Lallantop
Advertisement

'यूपी-बिहार के भइयों को घुसने नहीं देना', सीएम चन्नी के बयान पर प्रियंका गांधी ने ठोकी ताली

इस बयान के बाद सीएम चन्नी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी चौतरफा घिर गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर चन्नी के बयान के वीडियो का स्क्रीनग्रैब है.
16 फ़रवरी 2022 (Updated: 16 फ़रवरी 2022, 16:59 IST)
Updated: 16 फ़रवरी 2022 16:59 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया गया है. इसमें उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 'यूपी-बिहार के भइयों' को पंजाब में घुसने नहीं देना है. बुधवार 16 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए रूपनगर पहुंची थीं. उनके साथ चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे. प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी की मौजूदगी में चन्नी ने कहा,
'पंजाबियों की बहू हैं प्रियंका गांधी...सच्ची पंजाबन हैं...पंजाबियों की बहू हैं. एकजुट हो जाओ पंजाबियो. यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है, जो यहां राज करना चाहते हैं.'

विपक्ष ने घेरा

सीएम चन्नी जब ये कह रहे थे तो उनके साथ खड़ीं प्रियंका गांधी भी कांग्रेस समर्थकों के साथ तालियां बजा रही थीं. अब इस पर विपक्षियों ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी समेत पूरी कांग्रेस को घेर लिया है. यूपी-बिहार ही नहीं देश के दूसरे राज्यों के नेताओं ने चन्नी के बयान की आलोचना की है. बिहार के मंत्री संजय झा ने कहा,
'ये एक शर्मनाक बयान है. मैं इसकी निंदा करता हूं. बिहार और यूपी के लोग जहां कहीं भी गए, उन्होंने कठिन परिश्रम करके अपने लिए जगह बनाई और राज्य के विकास में योगदान दिया है. क्या देश में आने-जाने के लिए लोगों को पासपोर्ट की जरूरत है? ऐसी मानसिकता के चलते कांग्रेस का स्तर गिरा है. यदि वे ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल करते रहेंगे तो 'कांग्रेस मुक्त' स्थिति बनी रहेगी. वे पंजाब हार चुके हैं. अब उनके लिए कोई मौका नहीं है.'
बयान में सीएम चन्नी ने यूपी-बिहार का जिक्र किया, लेकिन माना ये जा रहा है कि उनकी ये टिप्पणी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए थी. उनकी आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने की बड़ी दावेदार बताई जा रही है. जाहिर है चन्नी के बयान पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आनी ही थी. उन्होंने कहा है,
'ये बेहद शर्मनाक है. हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय पर की गईं टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं.'
पंजाब चुनाव में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान दिल्ली के सीएम के साथ मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'प्रियंका गांधी यूपी से हैं.' फिर केजरीवाल ने कहा, 'इस तरह तो वो भी भईया हुईं.' बात पंजाब के रूपनगर से निकली और कर्नाटक के बेंगलुरू तक चली गई. यहां के बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने चन्नी के बयान वाला वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर हमला किया है. लिखा,
'प्रियंका वाड्रा जी उत्तर प्रदेश में आकर अपने को यूपी की बेटी बताती हैं और पंजाब में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों के अपमान पर ताली बजाती हैं. ये ही इनका दोहरा चरित्र है और चेहरा भी.'
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
'पहले राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक राष्ट्र नहीं है. अब प्रियंका वाड्रा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर खुशी जाहिर करती हैं. भारत को बांटने का काम कांग्रेस परिवार की परियोजना है. इसलिए उन्हें एक-एक करके राज्यों में हार मिल रही है.'
इसके अलावा बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी चन्नी के बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा,
'पंजाब के कांग्रेसी सीएम ने शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में यूपी व बिहार के लोगों का जिस प्रकार से अपमान किया है वो अति शर्मनाक है. ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब और यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में जरूर सबक सिखाएं. बिहार के लोग भी इसका जरूर उचित संज्ञान लें.'
मालूम हो कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान की अगुवाई कर रही हैं, लेकिन उन्होंने पंजाब में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. राहुल गांधी भी पंजाब में सक्रिय हैं. राज्य में 20 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को परिणाम की घोषणा होगी. देखना होगा चन्नी के इस बयान से कांग्रेस को चुनाव में कोई नुकसान होता है या नहीं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement