पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण के चुनाव खत्म होने के साथ ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों पर एग्जिट पोल आने लगे हैं. इन पांच राज्यों में केंद्रशासित राज्य पुडुचेरी की भी 30 सीटों पर 6 अप्रैल को चुनाव हुए थे. 2 मई को नतीजे आएंगे. लेकिन उससे पहले अलग-अलग एग्जिट पोल्स के नतीजे आने लगे हैं. एग्जिट पोल्स में किस पार्टी को कितने सीटें मिल रही है देखिए इस टेबल में-

लगभग सभी एग्जिट पोल्स में NDA गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. UPA गठबंधन की सत्ता में वापसी मुश्किल नज़र आ रही है.
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को एक ही चरण में सभी 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक़ पुडुचेरी में 81.69% वोटिंग हुई थी. पुडुचेरी में कुल 33 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 3 सदस्यों को मनोनीत किया जाता है. इस तरह से सिर्फ 30 सीटों पर ही चुनाव होते हैं.
चुनाव से ठीक पहले फरवरी में पुडुचेरी में खूब सियासी ड्रामा हुआ था. कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिर गई थी. फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी को इस्तीफा देना पड़ा था. जब विपक्ष ने भी सरकार बनाने से हाथ खड़े कर दिए तब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा था. लगातार ऐसे आरोप सामने आते रहे कि किरण बेदी के एलजी रहने के दौरान उनकी और सीएम की कुर्सी पर बैठे वी. नारायणसामी की नहीं बनती. इसी वजह से राज्य का विकास रुक रहा है. ये सब बातें चुनाव पर असर डाल सकती हैं.
इस चुनाव में पुडुचेरी में दो मुख्य गठबंधन मैदान में आमने सामने हैं. एक तरफ NDA जिसमें BJP, AIADMK और AINRC पार्टी शामिल है. वहीं दूसरी तरफ UPA जिसमें कांग्रेस और DMK शामिल है. इसके अलावा IJK, SDPI, NTK जैसी पार्टियां भी हैं.
NDA गठबंधन ने ये चुनाव AINRC के अध्यक्ष और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी के नेतृत्व में लड़ा था. हालांकि रंगास्वामी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया था. वहीं काफ़ी मशक्कत के बाद कांग्रेस और DMK में साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी थी. गठबंधन की तरफ़ से किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया था.
विधानसभा चुनाव 2016 और 2011 के क्या नतीजे थे?
साल 2016 में कांग्रेस 15, AINRC 8, AIDMK 4 और DMK 2 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत मिली थी.
साल 2011 में AINRC 15, कांग्रेस 7, AIADMK 5, DMK 2 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत मिली थी.
पिछले लोकसभा चुनावों की स्थिति
2019 के लोकसभा में चुनाव में पुडुचेरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वी वातिलिंगम चुनाव जीते थे. उन्होंने AINRC के के नारायणसामी को 1,97,025 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में AINRC के आर राधाकृष्णन ने कांग्रेस के वी नारायणसामी को 60, 854 मतों से हराया था.
नारायणसामी ने BJP और अमित शाह के बारे में क्या कह दिया?