The Lallantop
Advertisement

Goa Assembly Seat Results: पणजी में मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल चुनाव हार गए

बीजेपी से बगावत कर उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय भरा था पर्चा.

Advertisement
Img The Lallantop
पणजी सीट पर मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल निर्दलीय मैदान में उतरे थे.
10 मार्च 2022 (Updated: 10 मार्च 2022, 09:45 IST)
Updated: 10 मार्च 2022 09:45 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Goa Election Results में पणजी सीट का नतीजा आ चुका है. बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर कड़े मुकाबले में 716 वोटों से हार गए है. उत्पल अपने पिता की विरासत वाली पणजी सीट से मैदान में थे. बीजेपी के अतानासियो मोंसरेट ने चुनाव जीत लिया है. अतानासियो को कुल 6787 वोट मिले जो कुल मतदान का 38.96 प्रतिशत है, तो वहीं पर्रिकर को कुल 6071 वोट मिले जो 34.85% है. आपको बता दें उत्पल ने बीजेपी से पणजी सीट पर टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्हें वहां से टिकट नहीं मिला. जिसके बाद उत्पल ने निर्दलीय लड़ने का फैसला किया था. उत्पल के समर्थन में शिवसेना ने अपना कोई भी उम्मीदवार वहां से न उतारने का फैसला किया था. पिछले चुनावों की बात करें तो 1994 से लेकर 2015 तक इस सीट पर बीजेपी के मनोहर पर्रिकर का दबदबा रहा. वे लगातार पांच बार पणजी से विधायक रहे. 2015 में पर्रिकर के केंद्र में जाने के बाद बीजेपी के ही सिद्धार्थ कुंकालिंकर यहां से विजयी हुए. 2017 में पर्रिकर वापस गोवा लौटे और इस सीट पर जीते. 2019 में उनकी मृत्यु तक वे इस सीट से विधायक और गोवा के मुख्यमंत्री रहे. बाद में कांग्रेस के अतानासियो बाबुश मोनसेरेट ने पणजी सीट पर जीत दर्ज की. पांच बार के विधायक से था उत्पल का मुकाबला पणजी से चुनाव लड़ना उत्पल पर्रिकर के लिए आसान नहीं रहा. उनकी टक्कर में बीजेपी के अतानासियो मोनसेरेट पांच बार विधायक रह चुके हैं. वे दो बार यूनाइटेड गोवंश डेमोक्रेटिक पार्टी से और तीन बार कांग्रेस की तरफ से विधायक रहे हैं. हालांकि 2017 में पणजी सीट से चुनाव लड़ना अतानासियो के लिए सही फैसला साबित नहीं हुआ. उन्हें मनोहर पर्रिकर ने मात दे दी थी. उनके निधन के बाद अतानासियो ने दोबारा पणजी का रुख किया. इस बार उन्होंने यहां जीत दर्ज की.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement