तेजस्वी यादव. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता हैं. बिहार चुनाव में सीएम कैंडिडेट हैं. प्रचार के दौरान राज्य के कई हिस्सों में चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. 20 अक्टूबर मंगलवार को भी तेजस्वी एक चुनावी सभा में पहुंचे, जहां उनके ऊपर चप्पल फेंककर हमला किया गया.
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बिहार के औरंगाबाद ज़िले के तहत आने वाली कुटुंबा विधानसभा सीट के एक क्षेत्र में हुई. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम चुनाव लड़ रहे हैं. उनके समर्थन में भाषण देने तेजस्वी गए थे. वो स्टेज पर आकर बैठे ही थे कि लगातार दो चप्पलें फेंकी गईं. एक तो अलग जाकर गिरी, लेकिन दूसरी तेजस्वी की गोद में आ गिरी. समाचार एजेंसी ANI ने इस घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है.
#WATCH Bihar: A pair of slippers hurled at RJD leader Tejashwi Yadav at a public rally in Aurangabad, today. pic.twitter.com/7G5ZIH8Kku
— ANI (@ANI) October 20, 2020
PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शारीरिक रूप से दिव्यांग एक आदमी ने चप्पलें फेंकी थीं. घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़कर सभा से बाहर कर दिया था.
हालांकि इस घटना के बाद भी तेजस्वी बेफिक्र दिखे और भाषण दिया. उन्होंने भाषण में इस घटना का ज़िक्र भी नहीं किया. RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बाद में घटना की निंदा की. मांग की कि जनसभाओं में भाषण देने जाने वाले नेताओं की सुरक्षा और कड़ी की जाए.
बिहार में RJD चार अन्य पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इनमें एक कांग्रेस और तीन लेफ्ट पार्टियां- CPI, CPI-M, CPI-ML शामिल हैं. इसे महागठबंधन कहा जा रहा है. ये गठबंधन BJP और JD(U) के नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के खिलाफ चुनाव में हैं. NDA में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार हैं, तो RJD वाले महागठबंधन से सीएम पद का चेहरा तेजस्वी यादव हैं.
बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे. उसके बाद 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए और 7 नवंबर को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 10 तारीख को सामने आएंगे.
वीडियो : बिहार चुनाव: जानिए इन 6 कैंडिडेट्स के बारे में, जो अपनी राजनीतिक विरासत आगे बढ़ा रहे हैं