छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी और मायावती की जोड़ी ने भाजपा की लाज बचा ली. जोगी-माया की पार्टियां न होतीं तो भाजपा का हश्र प्रदेश में शायद और भी बुरा होता. पार्टी ने प्रदेश में 15 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें से 10 सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा उम्मीदवार जितने मार्जिन से चुनाव जीते हैं, उससे कहीं ज्यादा वोट जोगी- मायावती के उम्मीदवारों को मिले हैं. 2 सीटों पर भाजपा की जीत की वजह कांग्रेस के बागी बने. 1 सीट पर भाजपा की जीत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की वजह से हुई है. मतलब ये कि कांग्रेस ने महागठबंधन किया होता, तो प्रदेश में भाजपा महज 3 सीटों पर सिमट सकती थी.
बीजेपी का महज 3 सीटों पर ही जीत का अंतर सम्मानजनक रहा. इनमें मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और वैशाली नगर से जीतने वाली विद्या रतन भसीन शामिल हैं. बाकी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐसी आंधी चली, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज सूरमा खेत रहे. उसके बड़े-बड़े किले ध्वस्त हो गए. कांग्रेस ने प्रदेश की 90 में से 68 सीटों पर जीत दर्ज की है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मायावती की बसपा और अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने छत्तीसगढ़ में भाजपा विरोधी मतों में बंटवारा कर दिया. नतीजा ये हुआ कि भाजपा के उम्मीदवार बेहद कम मार्जिन से विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे. कुछ सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को जिताने में कांग्रेस के बागी और दूसरे दलों के कैंडीडेट का भी हाथ रहा. आइए जानते हैं कहां-कैसा हाल रहा-
1-भाजपा जीती 26,534 से, जोगी की पार्टी को 29,613 वोट

सीट- बिल्हा, जिला- मुंगेली-बिलासपुर
कौन जीता– धरमलाल कौशिक, भाजपा
वोट मिले- 84,431
हारने वाले- राजेंद्र शुक्ला, कांग्रेस
वोट मिले- 57,907
जीत का अंतर- 26,524
जोगी/माया फैक्टर- जोगी की पार्टी के सियाराम कौशिक को 29,613 वोट मिले. जो भाजपा उम्मीदवार के जीत के मार्जिन से कम है.
2-भाजपा जीती 6,259 से, जोगी की पार्टी को मिले 38,308 वोट
सीट- बेलतरा, जिला- बिलासपुर
कौन जीता– रजनीश कुमार सिंह, भाजपा
वोट मिले- 49,601
हारने वाले- राजेंद्र साहू, डब्बू, कांग्रेस
वोट मिले- 43,342
जीत का अंतर- 6,259
जोगी/माया फैक्टर- यहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार अनिल ताह ने 38,308 वोट हासिल किए. ये वोट भाजपा के जीत के अंतर से काफी ज्यादा हैं.
3-भाजपा जीती 11,909 से, जोगी की पार्टी ने पाए 45,907 वोट

सीट- भाटापारा, जिला-रायपुर
कौन जीता– शिवरतन शर्मा, भाजपा
वोट मिले- 63,399
हारने वाले- सुनील महेश्वरी, कांग्रेस
वोट मिले- 51,490
जीत का अंतर- 11,909
जोगी/माया फैक्टर- अजीत जोगी की पार्टी से चुनाव लड़े चैतराम साहू को यहां 45,907 वोट मिले.
4- बीजेपी जीती 4,188 से, बसपा को मिले 33,505 वोट

सीट- जांजगीर चंपा
कौन जीता– नारायण चंदेल, भाजपा
वोट मिले- 54,040
हारने वाले- मोतीलाल देवगन, कांग्रेस
वोट मिले- 49,852
जीत का अंतर- 4,188वोट
जोगी-माया फैक्टर- यहां बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ब्यास नारायण कश्यप को 33,505 हासिल हुए.
5- भाजपा जीती 8,487 वोट से, जोगी की पार्टी को 32,257

सीट- मुंगेली, जिला-मुंगेली- बिलासपुर से अलग होकर नया जिला बना है.
कौन जीता-पुन्नूलाल मोहले, भाजपा
वोट मिले- 60,469
हारने वाले- राकेश पातरे, कांग्रेस
वोट मिले- 51,982
जीत का अंतर- 8,487 वोट
जोगी/माया फैक्टर- यहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के उम्मीदवार चंद्रभान बरमाते को 32,257 वोट हासिल हुए. नतीजा भाजपा जीत गई
6-भाजपा जीती 18,175 से, त्रिकोणीय मुकाबले में मिली जीत
सीट- रामपुर, जिला- कोरबा
कौन जीता- ननकी राम कंवर, भाजपा
वोट मिले- 65,048
हारने वाले- फूल सिंह राठिया, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़
वोट मिले- 46,873
जीत का अंतर- 18,175 वोट
जोगी/माया फैक्टर- यहां कांग्रेस उम्मीदवार श्यामलाल कंवर तीसरे नंबर पर रहे. खास बात ये है कि यहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और कांग्रेस उम्मीदवार बराबर लड़ते नजर आए. कांग्रेस कैंडीडेट को 44,261 वोट मिले. भाजपा को इसका फायदा मिला. ननकी राम कंवर प्रदेश सरकार में गृहमंत्री थे.
7-तीन तरफा मुकाबले में जीती भाजपा
सीट- दांतेवाड़ा, जिला-दांतेवाड़ा
कौन जीता– भीमा मांडवी, भाजपा
वोट मिले- 37,990
हारने वाले- देवती कर्मा, कांग्रेस
वोट मिले- 35,818
जीत का अंतर- 2,172
जोगी/माया फैक्टर- यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उम्मीदवार नंदराम सोरी को 12,195 वोट मिले. इस सीट पर बसपा के केशव नेताम को भी 6,119 वोट प्राप्त हुए. देवती कर्मा महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं. महेंद्र कर्मा एक नक्सल हमले में मारे गए थे.
8-कांग्रेस के बागी ने जिताया भाजपा को

सीट- धमतरी, जिला-धमतरी
कौन जीता– रंजना दीपेंद्र साहू, भाजपा
वोट मिले- 63,198
हारने वाले- गुरुमुख सिंह होरा, कांग्रेस
वोट मिले- 62,734
जीत का अंतर- 464 वोट
कांग्रेस बागी और जोगी-माया फैक्टर- यहां कांग्रेस के बागी आनंद पवार को 29,163 वोट मिले. साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह कृदत्त को 3,299 वोट मिले. यहां कांग्रेस के टिकट वितरण में गड़बड़ी की वजह से भाजपा ने सीट निकाल ली.
9-कांग्रेस के बागी जीत की बड़ी वजह

सीट- कुरुद, जिला-धमतरी
कौन जीता– अजय चंद्राकर, भाजपा
वोट मिले- 72,922
हारने वाले- नीलम चंद्राकर, निर्दलीय कांग्रेस बागी
वोट मिले- 60,605
जीत का अंतर- 12,317 वोट
कांग्रेस बागी फैक्टर- नीलम चंद्राकर यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ीं. कांग्रेस की बागी थीं. कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मीकांता साहू को 26,484 वोट मिले. नतीजा रमन सिंह सरकार में मंत्री अजय चंद्राकर चुनाव जीत गए.
10-बसपा-कांग्रेस को लगभग बराबर वोट मिले

सीट- मस्तुरी, बिलासपुर
कौन जीता-डॉक्टर कृष्णमूर्ति बंधी, भाजपा
वोट मिले- 67,950
हारने वाले- जयेंद्र सिंह पाटले, बसपा
वोट मिले- 53,843
जीत का अंतर- 14,107 वोट
कांग्रेस फैक्टर- यहां कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप लहरिया और बसपा उम्मीदवार जयेंद्र सिंह पाटले बराबर से लड़ गए. कांग्रेस उम्मीदवार भी 53,620 वोट मिले. इससे भाजपा जीत गई.
11-रिचा जोगी की वजह से समीकरण गड़बड़़ाया
सीट- अकालतारा, जिला-जांजगीर चंपा
कौन जीता– सौरभ सिंह, भाजपा
वोट मिले- 60,502
हारने वाले- रिचा जोगी, बसपा
वोट मिले- 58,648
जीत का अंतर- 1,954
कांग्रेस फैक्टर- यहां कांग्रेस के चुन्नीलाल साहू को 27,667 वोट मिले. रिचा जोगी यहां जीतते जीतते हार गईं. रिचा अजीत जोगी की बहू हैं. बसपा से चुनाव लड़ी थीं. सौरभ सिंह इससे पहले का चुनाव बसपा से चुनाव लड़े थे. इन दोनों की लड़ाई में कांग्रस यहां तीसरे नंबर पर पहुंच गई.
वीडियोः छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक के साथ क्या हुआ जीते या हारे ?