गुजरात की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गई है. बीजेपी लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो रही है, तो कांग्रेस अपनी हार के कारणों की समीक्षा कर रही होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे गुजरात में चुनावी दौरे किए. नतीजे आए, तो ये साफ हो गया कि मोदी राहुल पर भारी पड़े हैं. हालांकि अगर कुछ लोगों ने थोड़ी-बहुत मेहनत और कर ली होती. कुछ वोट और बटोर लिए होते तो तस्वीर दूसरी होती. गुजरात में रिजल्ट आने के बाद कुल सात ऐसी सीटें हैं, जहां जीत-हार का अंतर 1000 से भी कम रहा है.
1. डांग
डांग में कांग्रेस के मंगलभाई गावित ने बीजेपी के विजयभाई पटेल को हरा दिया है.
मंगलभाई गावित को वोट मिले : 57820
विजयभाई पटेल को वोट मिले : 57052
अंतर : 768
2.दीयोदर
दीयोदर में कांग्रेस के शिवाभाई भूरिया ने बीजेपी के केशाजी चौहान को हरा दिया है.
शिवाभाई भूरिया को वोट मिले : 80432
केशाजी चौहान को वोट मिले : 79460
अंतर : 972
3. कपराडा
कपराडा में कांग्रेस के जीतूभाई चौधरी ने बीजेपी के मधुभाई राउत को हरा दिया है.
जीतूभाई चौधरी को वोट मिले : 93000
मधुभाई राउत को वोट मिले : 92830
अंतर : 170
4.मनसा
मनसा में कांग्रेस के सुरेश कुमार पटेल ने बीजेपी के अमितभाई चौधरी को हरा दिया है.
सुरेश कुमार पटेल को वोट मिले :77902
अमितभाई चौधरी को वोट मिले : 77378
अंतर : 524
5. ढोलका
बीजेपी के भूपेंद्रभाई चूडास्मा ने कांग्रेस के अश्विनभाई राठौड़ को हरा दिया है.
भूपेंद्रभाई चूडास्मा को वोट मिले : 71530
अश्विनभाई राठौड़ को वोट मिले : 71203
अंतर : 327
6. गोधरा
बीजेपी के सीके राउलजी ने कांग्रेस के राजेंद्रसिंह परमार को हरा दिया है.
सीके राउलजी को वोट मिले : 75149
राजेंद्रसिंह परमार को वोट मिले : 74891
अंतर : 258
7. बोटाद
बोटाद में बीजेपी के सौरभ पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी डीएम पटेल को हरा दिया है.
सौरभ पटेल को वोट मिले : 79623
डीएम पटेल को वोट मिले : 78713
अंतर : 906
इसके अलावा 9 और सीटें हैं, जहां हार-जीत का अंतर 2000 या उससे कम का रहा है.
1.छोटा उदयपुर
कांग्रेस के छोटूभाई राठवा ने बीजेपी के जसूभाई राठवा को हरा दिया.
अंतर : 1099
2. गरियाधर
बीजेपी के केशुभाई नकरानी ने कांग्रेस के परेशभाई खेनी को मात दी.
अंतर : 1876
3. हिम्मतनगर
बीजेपी के राजेंद्र सिंह चावड़ा ने कांग्रेस के कमलेश कुमार पटेल को हराया था.
अंतर : 1712
4. मोडासा
कांग्रेस के राजेंद्रसिंह ठाकोर ने बीजेपी के भीखूसिंह जी परमार को हरा दिया.
अंतर : 1640

5. पोरबंदर
बीजेपी के बाबूभाई बोखिरीया ने कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया को हरा दिया.
अंतर : 1855
6. तलाजा
कांग्रेस के कनुभाई बारिया ने बीजेपी के गौतमभाई चौहान को हराया है.
अंतर : 1779
7.उमरेठ
बीजेपी के गोविंदभाई परमार ने कांग्रेस की कपिलाबेन चावड़ा को मात दी है.
अंतर : 1883
8.वीजापुर
बीजेपी के रमनभाई पटेल ने कांग्रेस के नाथाभाई पटेल को हराया है.
अंतर : 1164
9.वांकानेर
कांग्रेस के महम्मदजावीद पीरजादा ने बीजेपी के जीतू सोमानी को मात दी है.
अंतर : 1361
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने चुनाव में हार के बाद ये 8 बातें बोली हैं
बीजेपी के वो 8 बड़े नेता जो गुजरात चुनाव में हार गए
वो पांच वजहें जिससे हिमाचल में राहुल गांधी की कांग्रेस हार गई
इन चार निर्दलियों के आगे गुजरात और हिमाचल में बीजेपी कैंडिडेट्स ने पानी नहीं मांगा
वीडियो में देखिए किसका एग्जिट पोल सही साबित हुआ