The Lallantop
Advertisement

उम्मीदवार पहले फूट-फूट कर रोया, फिर आंसू पोंछते हुए बोला 'कुल 5 वोट मिले, फैमिली में ही 9 लोग'

चुनाव लड़ा 'जनादेश' के लिए. 'घरादेश' भी नहीं मिला.

Advertisement
Img The Lallantop
font-size
Small
Medium
Large
23 मई 2019 (Updated: 23 मई 2019, 03:17 IST)
Updated: 23 मई 2019 03:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चुनाव घमासान जारी है. रुझानों के पीछे नतीजे भी बस आने ही वाले हैं. थोड़ी देर में सब शांत हो जाएगा. अभी-अभी राहुल गांधी ने आकर सबको भईया कहते हुए थैंक्स भी बोल दिया. किसलिए? वो तो वही बताएं.

रुझान आ रहे हैं. लाखों वोटों का फ़र्क दिख रहा है जीत हार में. टीवी चीख रहे हैं, रेडियो अलग राग अलाप रहे हैं. लेकिन कहते हैं न कि नक्कारखाने में तूती की आवाज़ कौन सुनता है. बस ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ ऐसा है की हैरत होती है.

# पहले वीडियो देख लीजिए- बातचीत पंजाबी में है इसलिए उसका हिंदी ट्रांसलेशन यहां पढ़ लीजिए-

नीटू शटरा वालां हमारे साथ मौजूद हैंसवाल- आपको पांच वोटें ही मिलीं.जवाब- सर मेरे घर की नौ वोटें हैं. मुझे पांच पड़ी हैं. (रोते हुए) सवाल -तो क्या परिवार वालों ने वोट नहीं दी?जवाब -नहीं सर मेहनत की. पर इलेक्शन में बेईमानी हुई है.

अब आप ही सोचें कि इस रहस्य को कोई कैसे ही सुलझा लेगा. ना तो नब्बे के दशक में टीवी पर आने वाला 'सुराग' का इन्स्पेक्टर भारत, और ना ही 'ब्योमकेश बख्शी' के जासूस ब्योमकेश बाबू बता सकेंगे कि माजरा आख़िर है क्या?

ये तो अच्छी बात है कि उम्मीदवार को अभी कम से कम इतनी उम्मीद है कि 'परिवार के टोटल 9 लोगों' के वोट तो उसे मिले ही होंगे. इनका तो अभी शक वोटिंग काउंट पर ही है. और इनका मानना है की धांधली बाहर से ही हुई है. लेकिन क्या होता अगर इस उम्मीदवार के दिमाग़ में बचे हुए 9-5= 4 वोटों के लिए शक अपने ही परिवार पर होता.

बहरहाल बंदा इसी पहेली को सुलझाने में व्यस्त है कि आख़िर उसके घर के 4 वोट गए तो कहां गए?

ये तो ख़बर थी इस वायरल वीडियो की बाबत. लेकिन इस ख़बर में एक नया ताजा अपडेट भी है.

# इस उम्मीदवार को टोटल काउंटिंग के बाद 856 वोट मिले हैं.

तो अब आप कहेंगे कि बंदा रोया क्यों? अब ये तो भाई से ही पूछना पड़ेगा. हमारी ख़बर इस वायरल वीडियो पर आधारित थी.


वीडियो देखें:

चुनाव के नतीजों को देखकर शेयर मार्केट ने रिकॉर्ड तोड़ा

thumbnail

Advertisement