The Lallantop
Advertisement

कैप्टन के आरोप, 'अवैध खनन में शामिल चन्नी, महिला अफसर को तंग करता था'

कैप्टन ने सिद्धू को दिमागी तौर पर असंतुलित बताया.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं. कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी. (फोटो क्रेडिट: PTI और India Today)
font-size
Small
Medium
Large
23 जनवरी 2022 (Updated: 23 जनवरी 2022, 08:32 IST)
Updated: 23 जनवरी 2022 08:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बशीर बद्र का एक शेर है, दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों.

कैप्टन अमरिंदर, नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी. पंजाब की सियासत के वो तीन नाम जिन पर बशीर साहब का ये शेर फिट बैठता है. पिछले कुछ महीनों में इन तीन नामों ने पंजाब को राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना दिया है. आजतक के अशोक सिंघल ने शनिवार 22 जनवरी को कैप्टन अमरिंदर का एक इंटरव्यू लिया. और इस एक इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू पर ऐसे आरोप लगा दिए जिसने, पंजाब की सियासत फिर से हवा दे दी है. क्या आरोप लगाए? कैप्टन अमरिंदर ने चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लगाया है कि वो एक महिला अफसर को फोन कर के तंग करते थे. कैप्टन ने कहा,
"एक दिन मैं दफ्तर से घर आया तो दो IAS अफसर जो कि पति-पत्नी थे, मेरे घर पर बैठे थे. महिला IAS अफसर ने मुझसे कहा कि सर जब मैं SDM के पद पर एक जिले में तैनात थी तब चरण जीत सिंह चन्नी मुझे रात के 1 बजे फोन कर के तंग करते थे. अगले दिन मैंने जब चन्नी से इस बारे में पूछा तो पहले तो वो मुकर गया. लेकिन थोड़ी देर बार चन्नी ने कहा कि मेरे से गलती हो गई. मैंने चन्नी से कहा कि जाकर उस अफसर से माफी मांगो. अगर उन्होंने माफ कर दिया तो ठीक है वरना मुझे आपके खिलाफ एक्शन लेना पडे़गा. हालांकि उस महिला अफसर ने चन्नी को माफ कर दिया था."
Chhanni Photo
चरणजीत सिंह चन्नी. (फोटो: इंडिया टुडे)
अवैध खनन के आरोप आजतक के साथ इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने एक के बाद एक हमले बोले. लेकिन पहले निशाने पर चन्नी ही रहे. रेत खनन मामले में चन्नी के भांजे पर ED के छापों पर बोलते हुए कैप्टन ने सीधे चन्नी पर बड़ा आरोप लगा दिया. कैप्टन ने कहा,
"अवैध खनन के इस पूरे मामले में चन्नी भी शामिल हैं और उनकी जांच होनी चाहिए. रेत माफियाओं का ये कारोबार सालों से चलता आ रहा है और इसमें कांग्रेस सरकार के कई मंत्री और अफसर शामिल है."
अमरिंदर से जब अशोक सिंघल ने ये सवाल पूछा कि आपको इस बात की जानकारी थी तो आपने सीएम रहते कार्रवाई क्यों नहीं की, तो कैप्टन ने कहा कि ये मेरी गलती थी कि मैंने सीएम रहते इन लोगों पर एक्शन नहीं लिया.
इस मामले में अकाली दल ने भी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि करोड़ों के इस अवैध रेत खनन में सीएम चन्नी भी शामिल हैं. मजीठिया ने आरोप लगाया कि चन्नी के विधान सभा क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध खनन का कारोबार चल रहा है, जिसकी CBI जांच होनी चाहिए. अमरिंदर के निशाने पर सिद्धू आजतक के साथ इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा. कैप्टन ने कहा,
"कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे भेजा था कि देख कर आओ कि सिद्धू हमारी पार्टी में सूट करेंगे या नहीं. मैंने सिद्धू के साथ लंच किया. थोड़ी देर बाद सिद्धू ने एक शिवलिंग निकाल कर टेबल पर रखा. मैंने उनसे इस बार में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं दिन भर में 6 घंटे ध्यान करता हूं. और इन 6 घंटों में एक घंटे सुबह और एक घंटे शाम मैं भगवान से सीधे बात करता हूं. मैंने उनसे पूछा कि भगवान से क्या बात करते हो तो उन्होंने कहा कि भगवान से सामान्य बातचीत करता हूं जैसे आपसे बात हो रही है. सिद्धू ने कहा मैं भगवान से पूछता हूं पंजाब के क्या हाल हैं, देश कैसे चलेगा. अगले दिन में कांग्रेस अध्यक्ष के पास गया और मैंने कहा कि सिद्धू एक अनस्टेबल यानी दिमागी तौर पर असंतुलित शख्स है."
Siddhu Amrinder
नवजोत सिंह सिद्धू. (फोटो इंडिया टुडे)

आपको बता दें कि पंजाब सीएम पद से हटने के बाद कैप्टन अमिरंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' बनाई है. अमरिंदर की पार्टी पंजाब में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अमरिंदर ने इंटरव्यू में अशोक सिंघल को बताया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर साझा घोषणापत्र जारी करेगी. दूसरी तरफ अवैध रेत खनन के आरोपों को पंजाब कांग्रेस ने आधारहीन बताया है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement