गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों में ही बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. गुजरात में 99 तो हिमाचल में 44 सीटें बीजेपी के हाथ लगी हैं. वहीं, कांग्रेस के हाथ गुजरात में 77 तो हिमाचल में 21 सीटें लगी हैं. ये आंकड़े तो देश-दुनिया में बताए ही जा रहे हैं. मगर एक और आंकड़ा है जो पौराणिक कालों से आप तक पहुंचाया जा रहा है. सबसे कम वोटों से जीतने का और सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का आंकड़ा. सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले जहां पूरे भौकाल में रहते हैं. कसके जश्न मनता है. वहीं चंद वोटों से जहां चुनाव तय होता है, वहां लोगों को सालों का सदमा एक्कै दिन में मिल जाता है. सो ऐसी ही सीटों के बारे में हम भी आपको बताए दे रहे हैं, देखें-
गुजरात- 170 वोटों से जीता एक आदमी
सबसे बड़े अंतर से जीत :
घाटलोडिया में बीजेपी ने कांग्रेस को 1,17,000 वोटों से हराया
बीजेपी के प्रत्याशी भूपेंद्र पटेल को- 1,75,652 वोट मिले
कांग्रेस के शशिकांत पटेल को – 57,902 वोट मिले
ये वही सीट है, जहां से पिछले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल जीतकर विधानसभा पहुंची थीं. खास बात ये है कि रिकॉर्ड के मामले में भूपेंद्र पटेल ने आनंदीबेन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आनंदीबेन ने यहां करीब 1 लाख 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. घाटलोडिया सीट 2008 से ही अस्तित्व में आई थी.

सबसे कम अंतर से जीत :
कपराडा में कांग्रेस ने बीजेपी को 170 वोटों से हराया
कांग्रेस के जीतू चौधरी को – 93,000 वोट मिले
बीजेपी के मधु राउत को – 92,830 वोट मिले
2012 में भी यहां से कांग्रेस के चौधरी जीतूभाई ने जीत दर्ज की थी और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार प्रकाशभाई पटेल को 18 हजार से हराया था. सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थी. गुजरात के वलसाड जिले में आती है.

हिमाचल प्रदेश में 120 वोटों से जीतने वाले की हालत सोचिए
सबसे बड़ी जीत :
नाचन में बीजेपी ने कांग्रेस को 15,896 वोट से हराया
बीजेपी के विनोद कुमार को- 38,154
कांग्रेस के लाल सिंह कौशल को- 22,258
2012 में यहां विनोद कुमार ने 3031 वोटों से चुनाव में जीत हासिल की थी. इस बार और बड़े अंतर से जीते.

सबसे कम अंतर से जीत :
किन्नौर में कांग्रेस ने बीजेपी को 120 वोट से हराया
कांग्रेस के जगत सिंह नेगी को – 20,029
बीजेपी के तेजवंत सिंह नेगी को -19,909
2012 में इसी सीट पर जगत सिंह नेगी ने 6,288 वोटों से चुनाव जीता था. इस बार किसी तरह सीट बचाने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें-
इस चुनाव में राहुल और हार्दिक से ज्यादा अफसोस इन सात लोगों को हुआ है
राहुल गांधी ने चुनाव में हार के बाद ये 8 बातें बोली हैं
बीजेपी के वो 8 बड़े नेता जो गुजरात चुनाव में हार गए
वो पांच वजहें जिससे हिमाचल में राहुल गांधी की कांग्रेस हार गई
गुजरात में हारे कांग्रेस के वो बड़े नेता जिन पर राहुल गांधी को बहुत भरोसा था
हिमाचल में बीजेपी के वो बड़े चेहरे, जो मोदी लहर के बावजूद हारे
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद ये 5 बातें कहीं
पापा-बिटिया समेत कांग्रेस के ये दिग्गज और मंत्री हुए ढेर
लल्लनटॉप वीडियो देखें-