The Lallantop
Advertisement

गोमती रिवरफ़्रंट के कथित भ्रष्टाचार पर अखिलेश सीएम योगी को क्यों खींच लाए?

अखिलेश ने कहा- मुख्यमंत्री जी को कोई अच्छी चीज़ पसंद नहीं है.

Advertisement
Img The Lallantop
अखिलेश ने कहा मुख्यमंत्री जी को कोई अच्छी चीज़ पसंद नहीं है.
27 जनवरी 2022 (Updated: 27 जनवरी 2022, 14:43 IST)
Updated: 27 जनवरी 2022 14:43 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी पार्टियों के नेता वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए तरह-तरह से प्रयास कर रहे हैं. इस बीच कुछ नेताओं ने पाला भी बदला है, जिससे यूपी का सियासी पारा और चढ़ गया है. इस सियासी ताप के बीच दी लल्लनटॉप ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इंटरव्यू किया. संपादक सौरभ द्विवेदी ने उनसे तमाम विवादों से लेकर जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सीधे सवाल पूछे. इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव से गोमती रिवरफ़्रंट और जयप्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर के भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे गए. संपादक सौरभ द्विवेदी ने अखिलेश से पूछा,
ऐसे आरोप लगते हैं कि इन दोनों प्रोजेक्ट में जो तय शुरुआती लागत थी, वो बनते बनते बहुत ज़्यादा बढ़ गई. इसमें भ्रष्टाचार हुआ. इस पर आपका क्या कहना है?
इस सवाल पर अखिलेश यादव ने ये जवाब दिया,
ये रिवरफ़्रंट देश का सबसे अच्छा रिवरफ़्रंट होता. इस रिवरफ़्रंट को बनाने के पीछे हमारा मक़सद था कि प्रदेश में साफ़ सुथरी नदी बहे. और ये मॉडल दूसरे शहरों के लिए उदाहरण बने. लेकिन नदी साफ़ हुई ही नहीं. ये (योगी सरकार) अगर इसको 900 मीटर और जोड़ देते हैं तो ये रिवरफ़्रंट पूरा बन जाता.
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा,
जहां तक मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का सवाल है, इनको ये तकलीफ़ है कि मैंने साबरमती से अच्छा और सुन्दर रिवरफ़्रंट कैसे बना दिया. गोमती का रिवरफ़्रंट साबरमती से कही अच्छा है. जो समाजवादी सरकार द्वारा बनाया गया है. इसलिए उन्होंने इस मामले में जानबूझ कर जांच कराई और उसमें उन लोगों को फंसाया जिन्होंने 5- 10 लाख रुपये का ठेका लिया था.
वहीं चाय की दुकानों से कमीशन खाने के आरोप पर अखिलेश यादव ने कहा,
आप पता कीजिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में फ़र्ज़ी चाय की दुकानें चल रही हैं. मुख्यमंत्री जी के फ़र्ज़ी अधिकारी मिलकर चाय की दुकानों से कमीशन खा रहे हैं. आप अवैध चाय की दुकानें चलवा रहे हैं. कौन मुनाफ़ा कमा रहा है इसमें. इसका भी पता चलना चाहिए.
इसके बाद अखिलेश ने फिर गोमती रिवरफ्रंट का जिक्र किया. कहा कि कोई इस रिवरफ्रंट की तस्वीरें देख ले, दुनिया के बड़े-बड़े रिवरफ़्रंट गोमती रिवरफ़्रंट के आगे फ़ेल हो जाते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री को कोई अच्छी चीज़ पसंद नहीं है. सपा अध्यक्ष के मुताबिक जो भी अच्छा काम उन्होंने अपनी सरकार में किया था उसे सीएम योगी ने बर्बाद कर दिया है.

thumbnail

Advertisement