The Lallantop
Advertisement

'फ्री वाली योजनाओं के लिए बजट कहां से लाएंगे?', अखिलेश ने पूरा प्लान बताया

आम आदमी पार्टी के 'आइडिया चोरी' के आरोप पर भी बोले अखिलेश.

Advertisement
जिन मां बाप ने एक बेटा पैदा किया वो मां बाप तो राक्षस हैं, (30)
अखिलेश ने बताया कि कितनी जोत वाले किसानों को फ्री सिचाई मिलेगी.
27 जनवरी 2022 (Updated: 27 जनवरी 2022, 13:57 IST)
Updated: 27 जनवरी 2022 13:57 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दी लल्लनटॉप का ‘जमघट’ लग चुका है. इसमें हम चर्चित नेताओं का इंटरव्यू कर उनसे आपसे जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछते हैं. और बात करते हैं चुनावी सियासी सरगर्मी की. जमघट में इस बार लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Lallantop Interview) का इंटरव्यू किया. इसमें सौरभ द्विवेदी ने अखिलेश यादव से उनके चुनावी वादों और घोषणाओं को लेकर सवाल किए.

अखिलेश ने आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली वाले वादे को चुराने के आरोप पर भी जवाब दिया.

सवाल था-

आपने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. इसके लिए नाम लिखाओ अभियान भी चलाया गया. बीजेपी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है, जिसकी आयोग ने रिपोर्ट भी मांगी है. आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर कहा है कि आपने उनके पोल प्रोमिस को चुरा लिया. लोगों का सवाल है कि अगर बीजेपी के समय में कारखाने बने ही नहीं तो फ्री बिजली आप कैसे देंगे. सिंचाई के लिए बिजली फ्री की बात है तो कितनी जोत वालों को दी जाएगी. एक और सवाल है कि अगर सब कुछ फ्री कर देंगे तो इसके लिए बजट कहां से लाएंगे?

इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को जमकर घेरा. उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत और आम आदमी पार्टी के आरोपों का भी जवाब दिया. अखिलेश बोले, 

आप पार्टी कहती है कि नकल हुई है, तो वो बताएं कि कहां हुई. ऐसे तो योगी जी लैपटॉप दे रहे हैं, हम भी कह सकते हैं कि हमारी योजना की नकल है. भई ये तो योजना है. आप पार्टी बताए दिल्ली में कितनी फ्री कर रहे और यूपी में कितनी की जा सकती है. और ये अच्छा है कि बीजेपी ने इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. मैंने अपनी एक्सपर्ट की टीम से राय मशविरा करके ही घोषणा की थी. अब जब चुनाव आयोग इसे लेकर जवाब मांगेगा तो जवाब दे दिया जाएगा.

बजट के लिहाज से देखें तो ये इसलिए संभव है क्योंकि यूपी का काफी बड़ा बजट है. एक समय सपा की सरकार बिजली विभाग को सबसे बड़ा बजट दे रही थी. मुझे खुशी है इस बात की कि यूपी में सबसे बड़ी ट्रांसमिशन लाइन सपा ने बिछवाई, सबसे ज्यादा बिजली के कारखाने सपा ने लगवाए. मैं एक-एक प्लांट का नाम बता सकता हूं. एक प्लांट का एमओयू मायावती जी के समय साइन हुआ था उसे भी सपा ने पूरा करवाया. अब बीजेपी बताए कि जब सपा ने फ्री बिजली की बात की तो उन्होंने क्यों बिल 50 प्रतिशत कम करने को कहा, हम भी चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. मैं आश्वस्त करता हूं कि किसानों के लिए सिंचाई फ्री होगी और 300 यूनिट तक बिजली भी फ्री होगी.

सपा पर आरोप है कि उसकी पिछली सरकार में बिजली देने के मामले में कुछ जिलों को स्पेशल VVIP ट्रीटमेंट दिया गया था. लेकिन अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी का प्रोपेगेंडा बताया.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement