बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट पर सियासी माहौल गरम है. लल्लनटॉप से जुड़े सिद्धांतऔर राशिद यहां पहुंचे, यह जानने के लिए कि पूर्व डिप्टी सीएम और महागठबंधन केमुख्यमंत्री चेहरे के गढ़ में इस बार जनता का मूड क्या है. आइए जानते हैं, राघोपुरमें इस बार क्या चल रहा है. वीडियो देखिए.