दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार थम चुका है. अब पार्टियां घर-घर जाकर वोटर्स को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश करने में लगी हैं. आम आदमा पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए ज़ोर लगा रही है. बीजेपी सत्ता में आने के लिए दम लगा रही है. कांग्रेस भी दिल्ली में खोई हुई ज़मीन को फिर से हासिल करने के प्रयास में है. इसी बीच सट्टा बाजार से खबर है. इसके अनुसार आप की दिल्ली में लोकप्रियता बरकरार है. बीजेपी और कांग्रेस को एक बार फिर चुनावों में निराशा हो सकती है.