लल्लनटॉप की टीम इस वक़्त बिहार के नालंदा जिले में है. नालंदा के दिल में एकमहादलित टोला है जहां के लोगों का संघर्ष अब भी जारी है. चाहे साफ़ पानी कहीं सेढूंढ निकालना हो, सिर पर छत तलाशना हो या फिर खाने के लिए दो वक़्त की रोटी कमानीहो. हर वो चीज़ जो हम और आप जैसे लोगों के लिए आम है वो इनके लिए आज भी आम नहीं है.बिहार सरकार ने इनके लिए क्या किया है? वीडियो में दलित महिला ने खुद बताया है.उन्होंने अपने दुःख को खुलकर साझा किया है. चुनावी माहौल के बीच सुनिए बिहार केलोगों की ज़मीनी दिक़्क़तें.