लिंबा राम- जिनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड और कई पदक हैं, इस वक्त एक गंभीरन्यूरोलॉजिकल बीमारी से जूझ रहे हैं. और इलाज करवाने के लिए इनके पास पैसे भी नहींहैं. एक आदिवासी जो ओलंपिक्स में भारत की तरफ से पहला व्यक्तिगत कांस्य पदकपाते-पाते रह गए थे, आज डॉक्टर्स शक जता रहे हैं कि शायद वो पार्किंसन रोग से पीड़ितहों. लचर व्यवस्था के कारण वो अपना इलाज कराने में नाकाम हैं.