The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Tej Pratap Yadav On His Relationship With His Brother Tejashwi Yadav

‘तेजस्वी के साथ मेरा रिश्ता अब खत्म... ’, तेज प्रताप यादव ने आखिरी लकीर खींच दी!

तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है, क्योंकि माता-पिता यही करते हैं. वे अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छा चाहते हैं. लेकिन तेजस्वी यादव को लेकर JJD नेता बहुत ज्यादा नाराज नजर आए.

Advertisement
Tej Pratap Yadav On His Relationship With His Brother Tejashwi Yadav
तेजस्वी और तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
9 नवंबर 2025 (Published: 09:23 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अब उनका अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से कोई रिश्ता नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वह अब अपनी नई पार्टी, जनशक्ति जनता दल (JJD) के जरिए अपनी राह खुद तय करना चाहते हैं. वह अपनी आखिरी सांस तक RJD में वापस नहीं जाएंगे. बता दें कि तेज प्रताप के लंबे समय से अपने पूरे परिवार से संबंध बेहद खराब हैं. हालात इतने बिगड़े के पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी तक से निकाल दिया. 

इस समय बिहार चुनाव अपने चरम पर है. पहले चरण के लिए बीते 6 नवंबर को मतदान हो चुका है. दूसरे और आखिरी चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा. इस बीच, एक यूट्यूबर ने तेज प्रताप का इंटरव्यू किया. एयरपोर्ट पर इंटरव्यू की इस शूटिंग के दौरान अचानक तेज प्रताप और तेजस्वी आमने-सामने आ गए. 

लेकिन लंबे वक्त से दोनों के बीच रहे तनाव ने रिश्तों की खाई इतनी लंबी कर दी कि दोनों ने एक-दूसरे से दुआ-सलाम तक करना तक ठीक नहीं समझा. जब दोनों से पूछा गया, “बिल्कुल बातचीत नहीं होती?” तो दोनों इस सवाल को टालते दिखे. लेकिन इंटरव्यू का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. तभी से तेजस्वी और तेज प्रताप के रिश्तों पर नए सिरे से बात होने लगी. 

तेज प्रताप की RJD और तेजस्वी से नाराजगी

वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप से इस पर सवाल भी पूछे जाने लगे. इसी कड़ी में NDTV से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा,

“हमारे बीच जो कुछ भी हुआ हो, मैंने एक नया रास्ता चुन लिया है और मैं अपने रास्ते पर चल पड़ा हूं. मैं अपनी आखिरी सांस तक RJD में कभी वापस नहीं आऊंगा.”

उन्होंने आगे कहा, 

“जब तक वह इज्जत और परवाह दिखाता था, तब तक सब ठीक था. लोग इज्जत के लिए जीते और मरते हैं, कोई इससे समझौता नहीं करता. मेरे भाई के साथ मेरा रिश्ता खत्म हो गया है. तेजस्वी जी महुआ चले गए और मैं राघोपुर चला गया. मैंने अपना काम कर दिया है और अब मेरा उन पर कोई एहसान नहीं है.” 

माता-पिता पर क्या बोले तेज प्रताप?

तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है, क्योंकि माता-पिता यही करते हैं. वे अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छा चाहते हैं. उन्होंने कहा,

“मेरे माता-पिता और मेरे भाइयों और बहनों के साथ मेरा रिश्ता और राजनीति अलग-अलग हैं. सबकी अपनी-अपनी जगह है.”

तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच सियासी टकराव

दोनों सगे भाइयों के बीच तगड़ा सियासी टकराव भी है. RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप अपनी पार्टी के टिकट पर खुद वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव की सीट राघोपुर में भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. हाल ही में वहां अपने प्रत्याशी के लिए जनसभा भी की थी. वहीं, तेजस्वी यादव ने भी महुआ में तेज प्रताप के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था. इसके बाद दोनों भाइयों के बीच टकराव सतह पर आ गया.

वीडियो: लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर किया, इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

Advertisement

Advertisement

()