The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • RJD candidates list released 143 seats Bihar vidhansabha elections tejashwi yadav

बिहार: RJD ने सभी 143 उम्मीदवारों का ऐलान किया, राघोपुर से तेजस्वी यादव को टिकट

Bihar Election: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर घमासान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
Tejashwi Yadav, RJD, RJD candidates, bihar, bihar election
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कुल 143 उम्मीदवारों को टिकट दिया. (PTI)
20 अक्तूबर 2025 (Updated: 20 अक्तूबर 2025, 12:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है. इसके बावजूद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सोमवार, 20 अक्टूबर को RJD ने कुल 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए. वहीं, कांग्रेस अब तक कुल 61 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है.

143 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करते हुए RJD ने लिखा,

"बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चयनित प्रत्याशियों की सूची. सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं."

RJD नेता तेजस्वी यादव वैशाली की राघोपुर सीट से ही ताल ठोकेंगे. वे यहां के सिटिंग विधायक हैं. दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन यानी 20 अक्टूबर को उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी की गई है. महागठबंधन में चल रहे विवाद के कारण RJD ने अब तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की थी. आधिकारिक लिस्ट जारी किए बगैर RJD ने उम्मीदवारों को सिंबल बांटे थे.

दिलचस्प बात ये है कि 4 विधानसभा क्षेत्रों में RJD और कांग्रेस एक-दूसरे के मुकाबले में आ गए हैं-

1. वैशाली में RJD प्रत्याशी अजय कुशवाहा और कांग्रेस प्रत्याशी संजीव सिंह आमने-सामने

2. लालगंज में RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य कुमार राजा आमने-सामने

3. सिकंदरा में RJD प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चौधरी आमने सामने

4. कहलगांव से RJD प्रत्याशी रजनीश भारती और कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह यादव आमने-सामने

हालांकि, प्रवीण सिंह कुशवाहा ने अभी तक नामांकन नहीं किया है, लेकिन 20 अक्टूबर को दोपहर में उनके नामांकन करने की संभावना है. 2020 विधानसभा चुनाव की तुलना करें तो इस बार RJD एक कम सीट पर चुनाव लड़ रही है. 2020 में RJD 144 सीट पर चुनाव लड़ी थी, जबकि 2025 में 143 सीट पर लड़ रही है.
 

वीडियो: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विन चौबे के बेटे ने नहीं भरा पर्चा, पिता ने फोन पर ऐसा क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()