The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Prashant Kishore Nitish Kumar secret meeting concern about cm health

नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की सीक्रेट मीटिंग, जन सुराज के संस्थापक के सुझाव पर सीएम ने क्या कहा?

Prashant Kishore ने Nitish Kumar के साथ सीक्रेट मीटिंग की बात स्वीकार की है. उन्होंने ये भी बताया कि इस मीटिंग में उनकी बिहार के मुख्यमंत्री से क्या बात हुई? पीके ने बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार को कुछ जरूरी सुझाव दिए और इस पर सीएम की क्या प्रतिक्रिया रही?

Advertisement
prashant kishor nitish kumar jan suraaj jdu bihar
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से सीक्रेट मीटिंग की कहानी बताई है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
24 अक्तूबर 2025 (Published: 09:11 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जन सुराज (Jan Suraaj) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर हमलावर हैं. उन्होंने तो यहां तक भविष्यवाणी कर दी है कि NDA जीतती है फिर भी नीतीश कुमार अगले सीएम नहीं होंगे. साथ ही वो नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर भी लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब उन्होंने लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम 'जमघट' के दौरान सीएम नीतीश के साथ 'सीक्रेट मीटिंग' की बात बताई है.

लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने प्रशांत किशोर से सवाल किया, आपकी नीतीश कुमार से बातचीत होती है? उन्होंने जवाब दिया, 

अभी हाल फिलहाल तो नहीं होती है. नीतीश कुमार बातचीत करने की स्थिति में नहीं हैं. शारीरिक और मानसिक तौर पर अब वो किसी से बातचीत करने की स्थिति में नहीं हैं.

सौरभ ने आगे सवाल किया कि आखिरी बार कब बात हुई थी. प्रशांत ने कहा, महीनों हो गए. फिर उन्होंने सवाल किया, क्या बिहार राज्य आपदा मिशन के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा के घर पर आपकी नीतीश कुमार से मुलाकात हुई थी? जवाब में पीके ने कहा, 

हां पहले भी हुई है. कहां हुई है ये जरूरी नहीं है. लेकिन इधर नहीं हुई है. कई महीनों पहले हुई है. और व्यक्तिगत तौर पर हुई है. क्योंकि उनका स्वास्थ्य मेरी नजर में अच्छा नहीं है. मेरे हिसाब से उनको स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. ये एक कर्टसी मीटिंग थी. कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. राजनीतिक चर्चा की सवाल ही नहीं है वो स्थिति में ही नहीं हैं कि कोई राजनीतिक निर्णय ले पाए.

जनसुराज पार्टी के संस्थापक ने आगे बताया, 

मेरा बस उनको (नीतीश कुमार) इतना ही सुझाव था कि आपकी जो शारीरिक मानसिक स्थिति है,  आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. इतने प्रेशर वाले जॉब में आप हैं इसको छोड़िए और अपने स्वास्थ्य की चिंता कीजिए. क्योंकि जिस पद पर आप बने हुए हैं और आपका कंट्रोल है नहीं, तो जो कुछ भी आपका बचा हुआ है सब बर्बाद हो जाएगा क्योंकि न अफसर आपकी सुन रहे हैं न नेता आपकी सुन रहे हैं न कोई राजनीतिक निर्णय ले पा रहे हैं ना प्रशासनिक निर्णय ले पा रहे हैं. उन्होंने बात को सुना समझा. फिर उन्होंने जो कहा रिपीट कर देता हूं. ‘चलिए जनता जितने दिन रखेगी रहेंगे.’

प्रशांत किशोर से आगे सवाल हुआ कि इस मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी कोई चर्चा हुई. जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि इस बारे में उनकी कोई चर्चा नहीं हुई.

वीडियो: जमघट: अमित शाह को घेरते हैं मोदी को क्यों नहीं? प्रशांत किशोर ने ये जवाब दिया

Advertisement

Advertisement

()