Mahua Election Result 2025 Live: तेज प्रताप को अब तक सिर्फ 1500 वोट, चौथे नंबर पर खिसके, LJPRV के संजय 10301 वोटों से आगे
Mahua Vidhan Sabha Chunav Results Live Updates: तेज प्रताप अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से और मुकेश रोशन आरजेडी से आमने-सामने हैं. इस सीट पर दूसरे राउंड की गिनती शुरू हो चुकी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महुआ निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना लगातार जारी है. दूसरे राउंड की गनती शुरू हो चुकी है. इस सीट पर चिराग पासवान की पार्टी LJPRV के कैंडिडेट संजय कुमार सिंह 10,301 वोटों से सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर 6781 वोटों के साथ RJD के मुकेश कुमार रौशन बने हुए हैं. तीसरे नंबर पर AIMIM के अमित कुमार 2970 वोटों के साथ बने हुए हैं. वहीं, जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मात्र 1500 वोटों के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं.
क्यों खास है महुआ सीटबता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजनीतिक अन्नप्राशन महुआ सीट से ही हुआ था. 2015 में वह पहली बार यहां से चुनाव लड़े. 2020 में महुआ सीट छोड़कर हसनपुर चले गए. इसके बाद डॉ. मुकेश रौशन ने उनकी जगह ली. लेकिन इस बार परिस्थितियां बदल गई हैं. तेज प्रताप अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से और मुकेश रोशन आरजेडी इस सीट पर आमने-सामने हैं.
महुआ सीट के बारे मेंमहुआ क्षेत्र का नाम यहां काफी मात्रा में पाए जाने वाले महुआ के पेड़ों के कारण पड़ा. साल 2016 में बिहार के पूर्ण शराबबंदी लागू होने से पहले यह क्षेत्र महुआ से बने देशी शराब के उत्पादन का प्रमुख केंद्र था. महुआ कभी कांग्रेस का गढ़ थी. लेकिन 1977 के बाद से उसकी वापसी नहीं हो पाई. 5 बार आरजेडी यहां से जीती है लेकिन इस बार सीट फंस गई है.
यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के नतीजों की सबसे विश्वसनीय कवरेज लाइव देखने के लिए क्लिक करें.
महुआ सीट की सबसे बड़ी सनसनी तेज प्रताप हैं. वह हसनपुर सीट छोड़ यहां से लड़ने चले आए. अपनी पार्टी बनाई- जनशक्ति जनता दल. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज प्रताप सीट निकाल लेंगे.
वीडियो: बिहार चुनाव में लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप एक दूसरे पर हमलावर


