'हमारी सरकार बनते ही सारे क्रिमिनल जेल जाएंगे', तेजस्वी ने दुलारचंद हत्याकांड में NDA को घेरा
Tejashwi On Mokama Murder Case: महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 18 नवंबर को शपथ होगी. 26 जनवरी तक सभी अपराधी जेल के अंदर होंगे.

बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में ‘महाजंगलराज’ की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं. लेकिन उन्हें बिहार की कानून व्यवस्था बिगड़ती नहीं दिख रही.
दुलारचंद हत्याकांड में जेडीयू नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी ने कहा,
“यह तो होना ही था, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, यह तय था. कोई दिन ऐसा नहीं जब गोलियां नहीं चलतीं. आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई है, बिहार में लगातार ‘महाजंगलराज’ की स्थिति बन चुकी है.”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा,
“वह फैक्ट्री बनाते हैं गुजरात में और विक्ट्री चाहते हैं बिहार में, यह अब नहीं चलेगा. 11 साल में एक नौकरी नहीं दी. अब बिहार में एक करोड़ नौकरी देने की बात करते हैं- यह सिर्फ जुमला है.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 18 नवंबर को शपथ होगी. 26 जनवरी तक सभी अपराधी जेल के अंदर होंगे.
यह भी पढ़ें: फेफड़ा फटा, सीने की पसलियां टूटीं... दुलारचंद की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्या पता चला?
अनंत सिंह गिरफ्तारदुलारचंद यादव हत्याकांड में शनिवार 1 नवंबर की रात JDU उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पटना पुलिस ने उन्हें बाढ़ से गिरफ्तार किया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. इसके बाद उन्हें पटना लाया गया. अनंत सिंह के अलावा उनके अन्य दो सहयोगी मणिकांत ठाकुर और एक अन्य की गिरफ्तारी की गई है.
यह भी पढ़ेंः दुलारचंद यादव मर्डर केस में अनंत सिंह गिरफ्तार, पटना ला रही पुलिस
चुनाव आयोग का एक्शनदुलारचंद यादव हत्याकांड में 1 नवंबर को चुनाव आयोग ने भी अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया. चुनाव आयोग ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र के तीन अधिकारियों- रिटर्निंग अफसर चंदन कुमार, बाढ़-1 के SDPO राकेश कुमार और बाढ़-2 के SDPO अभिषेक सिंह के तबादले का आदेश दिया. इससे पहले दो स्टेशन हाउस अफसरों (SHO) को सस्पेंड कर दिया गया था.
वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: दुलारचंद यादव हत्याकांड पर क्या बोले मोकामा के लोग?


