The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस का 'शून्य' आने पर प्रियंका गांधी का बयान, बोलीं- 'जनता बदलाव चाहती थी... '

Delhi Assembly Election Results: चुनाव नतीजों में AAP की हार और बीजेपी की जीत पर Priyanka Gandhi का बयान आया है.

Advertisement
Delhi Election results priyanka gandhi reaction bjp aap congress
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 02:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. AAP 24 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. जबकि बीजेपी ने 46 सीटों पर बढ़त बना रखी है. दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार गए हैं. वहीं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार गए हैं. हालांकि मौजूदा सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं. चुनावी नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रियंका ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती थी.

ANI से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर कहा,

सभी बैठकों से ये स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते थे. लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया. जीतने वाले उम्मीदवारों को मेरी बधाई. हम लोगों के लिए इसका मतलब बस इतना है कि हमें और कड़ी मेहनत करनी होगी, ज़मीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा..

प्रवेश वर्मा की अमित शाह से मुलाकात!

नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा ने दिल्ली की जनता को शुभकामनाएं दी हैं. उनसे ये भी पूछा गया कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. उनका जवाब सुनिए,

मैं इस बारे में बाद में बात करूंगा. दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है.

खबर है कि प्रवेश वर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

अवध ओझा हार पर क्या बोले?

पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा चुनाव हार गए हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है और इसको अपनी व्यक्तिगत हार बताया है. उन्होंने कहा है,

मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं... मैं दूसरे स्थान पर आया, अगली बार खुद को शीर्ष पर लाने की कोशिश करूंगा. चूक ये हुई कि मैं सभी से मिल नहीं पाया, शायद मुझे इसके लिए अच्छा समय नहीं मिला, लेकिन फिर भी मैं इस हार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेता हूं.

अवध ओझा की हार लगभग 28 हजार वोटों के अंतर से हुई है. भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी इस सीट से चुनाव जीते हैं.

वीडियो: दिल्ली चुनाव: AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर साउथ दिल्ली के DCP ने क्या बोला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement