The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Hazipur RJD Alleged Strong Room Camera Turned Off, Entry Of Pickup Van

जहां EVM रखीं, वहां रात में CCTV बंद हुए, फिर घुसी वैन..., RJD के आरोपों पर DM ने लापरवाही मानी

RJD ने कहा कि हाजीपुर स्ट्रांग रूम में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के CCTV कैमरे बारी-बारी से बंद किए जा रहे हैं. इसी दौरान आधी रात में एक पिकअप वैन अंदर गई और फिर बाहर निकलती दिखाई दी. इस मामले पर अब डीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
Bihar Hazipur RJD Alleged Strong Room Camera Turned Off, Entry Of Pickup Van
स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी. (फोटो- आजतक)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
8 नवंबर 2025 (Updated: 8 नवंबर 2025, 02:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले गए. वोटिंग के बाद EVM मशीनों को जिलों के स्ट्रांग रूम में रखने का नियम है. लेकिन शनिवार 8 नवंबर को RJD ने हाजीपुर विधानसभा के स्ट्रांग रूम को लेकर बड़ा आरोप लगाया. RJD ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि हाजीपुर स्ट्रांग रूम में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के CCTV कैमरे बारी-बारी से बंद किए जा रहे हैं. इसी दौरान आधी रात में एक पिकअप वैन अंदर गई और फिर बाहर निकलती दिखाई दी. इस मामले पर अब डीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है.

RJD ने साधा निशाना

RJD ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया. इसमें लिखा, 

“वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से अलग-अलग विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है. आधी रात में पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है, चुनाव आयोग जवाब दे.”

आरजेडी ने पोस्ट में आगे प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. कहा कि देश का सबसे बड़ा वोट डकैत बिहार में डेरा डाले हुए है, ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके. इस पोस्ट में एक वीडियो भी अटैच किया गया है. 

वीडियो में क्या था?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, दावा है कि यह वीडियो स्ट्रांग रूम में तैनात कैंडिडेट्स के प्रतिनिधियों ने बनाया है. वीडियो में टीवी स्क्रीन पर अलग-अलग जगहों के स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी फुटेज दिखाई दे रही हैं. लेकिन वीडियो में कुछ जगहों के सीसीटीवी बंद दिखाई दे रहे हैं. साथ ही, वीडियो में एक शख्स को कहते सुना जा सकता है, 

“129 महनार विधानसभा का कैमरा पिछले 5 मिनट से बंद है. रात के 11 बजकर 53 मिनट हो चुके हैं. बड़ा खेल हो रहा है. कैमरा बंद है और अंदर से एक पिकअप निकल रही है.”

जांच में क्या पता चला?

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया. वैशाली की डीएम वर्षा सिंह, एसपी और अन्य अधिकारी देर रात स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. मौके पर आरजेडी प्रत्याशी और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. 

डीएम वर्षा सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आई है. संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. आगे से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. प्रशासन ने यह भी साफ किया कि EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर की है. किसी भी तरह की छेड़छाड़ की संभावना न के बराबर है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार में पहले चरण की वोटिंग चुनाव को कहां ले जाएगी?

Advertisement

Advertisement

()