The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar election congress symbol distribution to candidates mahagathbandhan india bloc rjd

ना सीट बंटवारा, ना कोई लिस्ट, कांग्रेस-RJD ने अपने उम्मीदवारों को बांट दिए सिंबल

Bihar Election: अपने उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल देकर Congress इन सीटों पर पूरी तरह दावा ठोक रही है. फिर, भले ही महागठबंधन में बाकी दलों के बीच बातचीत अभी चल रही हो. इससे पहले RJD ने भी अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटे.

Advertisement
Congress Party Symbol, Bihar, Congress Bihar, Congress, Congress candidates, bihar election, mahagathbandhan
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम (बाएं) ने राजापाकर से सिटिंग विधायक प्रतिमा दास (बीच में) को सिंबल दिया. (X @INCBihar)
pic
मौ. जिशान
15 अक्तूबर 2025 (Published: 11:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महागठबंधन में अबतक सीट बंटवारें पर बात नहीं बनी है. उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं हुई है. लेकिन गठबंधन की पार्टियों अपने-अपने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सिंबल देना शुरू किया. तेजस्वी यादव ने 14-15 अक्टूबर की रात पार्टी उम्मीदवारों को सिंबल बांटे. अब कांग्रेस भी इसी रास्ते पर चल पड़ी है.

बुधवार, 15 अक्टूबर की देर रात बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और कुटुंबा से विधायक राजेश राम ने कुछ उम्मीदवारों को कांग्रेस का सिंबल दिया. इस मौके पर कदवा से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान भी मौजूद थे. गठबंधन का धर्म कुछ इस तरह निभाया जा रहा है कि लिस्ट अब तक नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर सिंबल बांटने की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

कांग्रेस के इन उम्मीदवारों को मिला सिंबल

  • औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह (मौजूदा विधायक)
  • राजापाकर से प्रतिमा दास (मौजूदा विधायक)
  • कुटुंबा से राजेश राम (मौजूदा विधायक)
  • बछवाड़ा से शिव प्रकाश गरीब दास
  • बरबीघा से त्रिशूलधारी सिंह
  • नालंदा से कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया
  • वजीरगंज डॉ. शशि शेखर सिंह
  • सुल्तानगंज से ललन कुमार
  • बेगूसराय से अमिता भूषण
  • अमरपुर से जितेंद्र सिंह
  • गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग
  • मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी

इन नामों से साफ है कि कांग्रेस इन सीटों पर , भले ही महागठबंधन में बाकी दलों के बीच बातचीत अभी चल रही हो. कांग्रेस के इस कदम से साफ हो गया है कि वो सीट बंटवारे की घोषणा का इंतजार किए बिना अपने लेवल पर तैयारी कर रही है.

सिंबल बांटने से पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,

"कांग्रेस को हल्के में लेने वालों को जवाब देने का समय आ गया है. राज्य अध्यक्ष और प्रभारी से पूछना चाहिए कि आखिर क्यों कांग्रेस को कम आंका जा रहा है? मुकेश सहनी हमारे साथ रहेंगे."

मुकेश सहनी महागठबंधन में अपनी पसंद की सीटें पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने महागठबंधन को 'अस्वस्थ' यानी बीमार भी बता दिया था. लेकिन दिल्ली में नेताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने बयान बदलते हुए कहा कि 'अब महागठबंधन स्वस्थ है.'

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने मंगलवार, 14 अक्टूबर की रात बताया था कि दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी. इसमें कुछ उम्मीदवारों के नाम तय किए गए.

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल थे. हालांकि, अब तक कांग्रेस ने यह साफ नहीं किया है कि उसने कितनी सीटों पर नाम फाइनल किए हैं.

वीडियो: चुनाव यात्रा: लल्लनटॉप की टीम पहुंची बिहार के मुंगेर, छात्रों ने कहा- 'मुंगेर सिर्फ कट्टे के लिए मशहूर नहीं है...'

Advertisement

Advertisement

()