The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar election Amit Shah hits out at congress rjd in rallies in darbhanga and samastipur

'NDA में 5 पांडव जैसे लड़ रहे हैं चुनाव', बिहार में बोले अमित शाह- कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी ने...

Amit Shah Rally in Bihar: अमित शाह ने Bihar में कांग्रेस और राजद को एक साथ घेरते हुए कहा कि लालू प्रसाद जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. लेकिन दोनों पद खाली नहीं हैं. बिहार में नीतीश कुमार जी CM हैं और दिल्ली में नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री पद पर हैं.

Advertisement
Bihar election Amit Shah hits out at congress rjd in rallies in darbhanga and samastipur
बिहार में रैली के दौरान अमित शाह (Photo: X/@BJP4India)
pic
सचिन कुमार पांडे
29 अक्तूबर 2025 (Published: 03:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार चुनाव के लिए भाजपा के दिग्गज भी मैदान में उतर गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार, 29 अक्टूबर को दरभंगा और समस्तीपुर में रैलियां की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और RJD पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70-70 साल से बचाकर रखा था. उन्होंने कहा कि RJD का एक प्रभारी पूछ रहा था कि पहली बार किसको टिकट दिया. तो मैं बता देता हूं कि हमने 25 साल की मैथिली ठाकुर को बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के टिकट दिया है.

अमित शाह ने दरभंगा में आतंकवाद और धारा 370 के मुद्दे पर विपक्ष को, खासकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा,

कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70-70 साल से बचाकर रखा था. मोदी जी ने धारा 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया. एक जमाना था जब आतंकवादी भारत की भूमि को लहूलुहान करके चले जाते थे, कोई जवाब नहीं मिलता था. आज मोदी जी के नेतृत्व में हम आतंकियों के घर में घुसकर मारते हैं. मोदी जी ने देश में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की परंपरा शुरू की.

अमित शाह ने युवाओं को पहली बार चुनाव लड़वाने पर भी बात की. उन्होंने कहा,

मोदी जी ने कहा है कि एक लाख युवाओं को भाजपा पंच, सरपंच, तहसील पंचायत, जिला पंचायत, विधायक और सांसद का टिकट देकर पहली बार चुनाव लड़ाएगी. आरजेडी का एक प्रभारी पूछ रहा था कि पहली बार किसको टिकट दिया. तो मैं बता देता हूं कि हमने 25 साल की मैथिली ठाकुर को बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के टिकट दिया है. जबकि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनियां गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं.

गृह मंत्री शाह ने प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बैन का मुद्दा भी उठाया और पिछली सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

कांग्रेस की सरकारों के समय में यहां पीएफआई बना, कोई बैन नहीं लगाता था. मोदी जी ने एक ही रात में पीएफआई पर बैन लगाकर, 100 से अधिक स्थानों पर रेड करके पीएफआई की पूरी जमात को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. मैं आज वादा करके जाता हूं कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है तब तक एक भी पीएफआई वालों को जेल के बाहर आने नहीं देंगे.

अमित शाह ने अपने भाषण में कर्पूरी ठाकुर और स्वर्गीय शारदा सिन्हा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर मिथिला और बिहार की धरती का सम्मान करने का काम किया है. इसके साथ साथ स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को पद्म विभूषण देकर पूरे मिथिला की संस्कृति और कला का सम्मान किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के लोग कर्पूरी ठाकुर जी से जननायक की उपाधि छीनना चाहते हैं. समस्तीपुर की रैली में अमित शाह ने कहा,

समस्तीपुर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्मस्थान है. यहां पर कर्पूरी ग्राम भी आया हुआ है. लालू और कंपनी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न नहीं मिलने दिया था. लेकिन, 2024 में मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का काम किया. लालू यादव जी, कान खोलकर सुन लो, जब तक NDA है, कर्पूरी ठाकुर जी की जननायक की उपाधि को कोई छू भी नहीं सकता.

अमित शाह ने यह भी कहा कि हमारे यहां NDA में पांचों दल, 5 पांडव की तरह मिल-जुलकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा,

NDA बिहार को मोदी जी का साथ मिला है, मुख्यमंत्री नीतीश जी का नेतृत्व मिला है, चिराग पासवान का युवा जोश भी हमारे साथ है, जीतन राम मांझी की पूरे जीवन की तपस्या हमारे साथ है और उपेंद्र कुशवाहा जी का अनुभव भी हमारे साथ है. मैं पूरे बिहार में घूमकर आया हूं. ऐसी ही भीड़ बिहार में हर जगह दिखाई पड़ती है. 14 तारीख को चुनाव का क्या परिणाम आएगा, ये आपको जानना है क्या? 14 तारीख को 8 बजे मतगणना शुरू होगी, 9 बजे बैलेट बॉक्स खुलेंगे और 1 बजते-बजते लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा. और फिर से एक बार यहां पर NDA की सरकार बनने जा रही है.

अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को ललकारते हुए कहा कि लालू यादव जी आप जान लीजिए, NDA की सबसे बड़ी जीत इस 2025 के चुनाव में होने वाली है. समस्तीपुर की 10 की 10 सीट NDA की झोली में डालनी है. उन्होंने अपने भाषण में एनडीए सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. अमित शाह ने कहा,

मोदी जी के नेतृत्व में देश के गरीबों के लिए 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई. हर गरीब को घर देने का काम मोदी जी ने किया है. इसी तरह किसानों को सालाना 6 हजार रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दिया जाता है. पीएम गरीब कल्यण अन्न योजना के तहत बिहार में 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को 5 किलो अनाज मुफ्त मिलता है. एक करोड़ से अधिक जीविका दीदी के बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपए जमा करने का काम एनडीए सरकार ने किया है. हर घर की 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ कर दी. विधवा पेंशन 400 रुपए से 1,100 रुपए किया। इसी तरह बहुत सारे काम नीतीश सरकार ने बिहार के विकास के लिए किए हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में बागी बिगाड़ेंगे राजद का खेल, बीजेपी-जदयू की भी परेशानी बढ़ी

अमित शाह ने कांग्रेस और राजद को एक साथ घेरते हुए कहा कि लालू प्रसाद जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मैं आज इन दोनों को कहकर जाता हूं कि न तो बिहार में CM का पद खाली है और न ही दिल्ली में PM का पद खाली है. बिहार में नीतीश कुमार जी CM हैं और दिल्ली में नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री पद पर हैं.

वीडियो: चुनाव यात्रा: बिहार के नालंदा जिले में स्थित महादलित टोले का हाल, महिला अपना दर्द बताते हुए रो पड़ीं

Advertisement

Advertisement

()