The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Election 2025 Result Rahul Gandhi First reaction

बिहार चुनाव: राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, 'शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था'

हालांकि, एक तरफ राहुल गांधी पूरी चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल उठा रहे हैं, दूसरी तरफ हार की समीक्षा की भी बात कर रहे हैं.

Advertisement
Rahul Gandhi
कांग्रेस को बिहार चुनाव में सिर्फ 6 सीटें मिली हैं. (PTI)
pic
सौरभ
14 नवंबर 2025 (Published: 11:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. नेता प्रतिपक्ष ने सीधे तौर पर चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने नतीजों को चौंकाने वाला बताया और कहा कि चुनाव शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. राहुल ने X पर लिखा,

मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया. बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था.

यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.

हालांकि, एक तरफ राहुल गांधी पूरी चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल उठा रहे हैं, दूसरी तरफ हार की समीक्षा की भी बात कर रहे हैं. वैसे लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली भी हार चुकी है. दिल्ली और महाराष्ट्र में तो प्रदर्शन बताने लायक भी नहीं था. उन चुनावों के नतीजों पर उनकी पार्टी ने क्या समीक्षा की यह तो राहुल गांधी ही बता सकते हैं.

बिहार चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के खाते में मात्र 6 सीटें ही आ सकीं. महागठबंधन की सभी सीटों को मिला लिया जाए तो भी बीजेपी या जेडीयू की आधी सीटों तक भी नहीं पहुंच पा रहे. बीजेपी को 89 और जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं जबकि आरजेडी को 25 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस के लिए गनीमत इतनी ही रही कि जीतनराम मांझी की HAM और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM से एक सीट ज्यादा मिली. हालांकि, यह तुलना कांग्रेस के लिए खुश होने की बात है या निराश होने की, यह तो पार्टी ही बता सकती है. NDA को इस चुनाव में ऐतिहासिक 202 सीटें मिली हैं जबकि महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें ही हाथ लगीं.

जो आरोप राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद लगाए हैं, उन पर वह महाराष्ट्र चुनाव के बाद से ही ज़ोर दे रहे हैं. बिहार में चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा निकाली थी. यही नहीं, पहले फेज़ के मतदान के एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फोड़ने का दावा किया. उन्होंने आरोप लगाए कि एक ब्राजील की मॉडल की फोटो हरियाणा की मतदाता सूची में 22 बार इस्तेमाल हुई.

अब जब बिहार के परिणाम आ गए हैं तो राहुल गांधी ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठा दिए.

वीडियो: नीतीश कुमार बिहार चुनाव नतीजों पर क्या बोलें?

Advertisement

Advertisement

()