'पप्पू यादव खेल कर रहे,' टिकट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक का 'ऑडियो' वायरल!
Bihar Election: कस्बा सीट से Congress ने विधायक Afaq Alam का टिकट काट दिया है. इस बीच एक ऑडियो वायरल है, जिसमें अफाक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Rajesh Ram के बीच कथित बातचीत में Pappu Yadav का भी नाम आता है.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक कथित ऑडियो से कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बाहर आ गई है. ऑडियो में राज्य के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पार्टी के विधायक अफाक आलम के बीच बातचीत की बताई जा रही है. इसमें दोनों आगामी चुनाव के लिए पार्टी के टिकट बंटवारे को लेकर बात कर रहे हैं. बातचीत में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का भी जिक्र आता है.
अफाक आलम पूर्णिया की कस्बा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं. आजतक से जुड़े शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि अफाक आलम फोन पर हुई बातचीत में राजेश राम से कस्बा सीट से अपना टिकट यानी पार्टी सिंबल जारी करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन राजेश राम बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी तरफ से सब कुछ ओके कर दिया है, सिंबल को प्रभारी ने रोक कर रखा है.
कथित फोन कॉल के मुताबिक, राजेश राम अफाक आलम को ये भी बता रहे हैं कि पप्पू यादव इसके पीछे खेल कर रहे हैं. वो बताते हैं कि पप्पू यादव किसी दूसरे कैंडिडेट के लिए लगे हुए हैं. ऐसे में अफाक आलम पूछते हैं कि पप्पू यादव हमारी पार्टी में क्या हैं. इसके जवाब में राजेश राम कहते हैं कि ये तो ऊपर पूछिए कि पप्पू यादव क्या हैं.
इस ऑडिया पर राजेश राम या अफाक आलम का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दी लल्लनटॉप इस ऑडिया क्लिप की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन ये ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इसे लेकर जब पप्पू यादव से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वो खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,
मैं कई अन्य सीटों पर दूसरे उम्मीदवार चाहता था. लेकिन वहां उनको टिकट मिला, जिन्हें मैं नापसंद करता था.
आजतक की खबर के मुताबिक, कस्बा सीट से दो बार विधायक रह चुके अफाक आलम को इस बार कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है. इससे पहले, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेतृत्व पर टिकट बेचने और पैसे लेकर उम्मीदवार तय करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने टिकट बांटने की प्रक्रिया को 'अपारदर्शी और पक्षपातपूर्ण' बताया था.
इसके लिए उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, पार्टी प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और शकील अहमद खान को कसूरवार ठहराया था. उन्होेंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की थी. बिहार चुनाव 2025 के लिए वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
वीडियो: बिहार चुनाव से पहले छपरा जिले की कौन सी सीट हार गई NDA?