The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Assembly Election prashant kishor allegation amit shah pm narendra modi

अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना, बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने से क्यों बच रहे प्रशांत किशोर?

Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव में Jan Suraj के प्रत्याशियों के नामांकन वापसी को लेकर Prashant Kishor ने गृह मंत्री Amit Shah और शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan को निशाने पर लिया है. इसके अलावा उन्होंने इसमें प्रधानमंत्री Narendra Modi की भूमिका के बारे में भी बात की है.

Advertisement
narendra modi amit shah prashant kishor jan suraaj
प्रशांत किशोर सीधे पीएम मोदी पर हमले से बच रहे हैं. (इंडिया टुडे, वीडियो ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
24 अक्तूबर 2025 (Published: 01:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज के तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. प्रशांत किशोर ने इसको लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर जन सुराज के उम्मीदवारों पर नामांकन वापसी के लिए दबाव बनाया. प्रशांत अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान पर तो हमलावर हैं. लेकिन सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने से बच रहे हैं. आखिर ऐसा क्यों ? लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम जमघट में उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया है. 

लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने प्रशांत किशोर से सवाल किया, प्रशांत आपने गृह मंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का जिक्र किया. ये दोनों लोग राजनीतिक ताकत और राजनीतिक आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्राप्त करते हैं उनका नाम नहीं लिया आपने? उन्होंने जवाब दिया, 

मैं उसी का नाम ले रहा हूं जिसका फोटो दिख रहा है.  वो लोग किसके निर्देश पर काम कर रहे हैं ये तो वही बताएंगे.

सौरभ ने आगे पूछा, अरे आप बताइए. प्रशांत ने कहा, 

मुझे नहीं लगता है कि उम्मीदवारों के नामांकन में प्रधानमंत्री कहीं से शामिल होंगे. ये दोनों व्यक्ति किससे निर्देश लेते हैं इसका जवाब वही दे सकते हैं. मैं उनकी तरफ से इसका जवाब नहीं दे सकता.

जन सुराज के संस्थापक ने आगे अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा, 

मैं तो इतना जानता हूं कि भारत के गृह मंत्री और भारत के शिक्षा मंत्री का ये काम नहीं है कि आप अपने सामने खड़े किसी दल के प्रत्याशी के घर बैठकर उसका नामांकन वापस कराएं. ये राजनीतिक और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन है. आचार संहिता का उल्लंघन है. और आपने उसको कैसे मनाए इस पर आप तर्क दे सकते हैं. आप ये कह सकते हैं कि भइया वो तो हमारा ही आदमी था हमने उसको मना लिया. लेकिन मेरे भाई आपने वहां जाकर क्या किया आपको बताना चाहिए.

बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा से जन सुराज के उम्मीदवार सत्य प्रकाश तिवारी ने धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया. प्रशांत किशोर ने इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा, 

धर्मेंद्र प्रधान को आकर बताना चाहिए कि उन्होंने क्या कहकर सत्यप्रकाश तिवारी को नॉमिनेशन वापस लेने के लिए मना लिया. अगर राजनीतिक तौर पर मनाने की बात होती तो चार दिन पहले सत्यप्रकाश तिवारी आकर जन सुराज से टिकट नहीं मांगते आप उनको राजनीतिक तौर पर मना लेते.

ब्रह्मपुर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार सत्य प्रकाश तिवारी, दानापुर से  मुत्तुर शाह और गोपालगंज से पार्टी के उम्मीदवार डॉ. शशि शेखर सिन्हा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. प्रशांत किशोर ने उम्मीदवारों की नाम वापसी के बाद दावा किया कि बीजेपी चुनाव हारने के डर से विपक्षी उम्मीदवारों को मैदान से हटने के लिए धमका रही है. 

वीडियो: जमघट: अमित शाह को घेरते हैं मोदी को क्यों नहीं? प्रशांत किशोर ने ये जवाब दिया

Advertisement

Advertisement

()