The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar assembly election cec gyanesh kumar talk about election preparation

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान, शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Bihar में चुनाव तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का वादा किया. साथ ही बिहार चुनाव को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी बताया.

Advertisement
election commission gyanesh kumar pink booth
मुख्य चुनाव आयुक्त 6 अक्टूबर को बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
6 अक्तूबर 2025 (Published: 10:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election) को लेकर 6 अक्टूबर को चुनाव आयोग (Election Commission) दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. शाम को 4 बजे आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि राज्य में दो फेज में चुनाव कराए जा सकते हैं. 

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपनी टीम के साथ पिछले दो दिनों में पटना में कई दौर की बैठक करके चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. और 5 अक्टूबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का वादा किया. साथ ही बिहार चुनाव को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी बताया.

प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर

पहले दिन ज्ञानेश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP) और राज्य के दूसरे सीनियर अफसरों के साथ बैठक की. इसमें कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केंद्रों की तैयारियों पर चर्चा हुई. दूसरे दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने जिलों के चुनाव पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस बैठक में उन्होंने महिलाओं, युवाओं और दिव्यांग वोटर्स की भागीदारी बढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया.

राजनीतिक दलों से बातचीत

मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों (बीजेपी,राजद, जदयू, कांग्रेस और वाम दलों आदि के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान विपक्ष ने प्रशासन के दुरुपयोग की आशंका जताई, जबकि सत्तापक्ष ने आयोग को पूरी तरह से सहयोग का भरोसा दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक दलों से बातचीत में इस बार चुनाव आयोग की ओर से किए गए नई पहल के बारे में जानकारी दी.

# ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो लगाई जाएगी.

 # 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था सभी 90 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर की जाएगी.

 #  वोटर मतदान केंद्र तक मोबाइल ला सकेंगे. लेकिन मतदान कक्ष के बाहर उसे जमा करना होगा.

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या अब 1200 होगी, पहले यह सीमा 1500 थी.

#  EPIC वितरण SOP : वोटर रजिस्ट्रेशन के 15 दिन के भीतर वोटर कार्ड वितरित किया जाएगा. 

#   वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत बिहार से की जा रही है.

प्रत्याशी सुविधा टेबल अब मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर लगाई जा सकेगी. (पहले 150 मीटर दूरी पर लगाना होता था.)

#  पोस्टल बैलेट की गिनती ईवीएम की अंतिम गिनती से दो राउंड पहले पूरी की जाएगी.

महिलाओं के लिए पिंक बूथ

बिहार चुनाव में इस बार महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए जाएंगे. यहां केवल महिला कर्मचारी की तैनाती होगी. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हीलचेयर और वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों की ओर से शराबबंदी का मुद्दा उठाया गया. इस पर ज्ञानेश कुमार ने कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है. आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि वोटर्स को किसी भी तरह का प्रलोभन देकर प्रभावित नहीं किया जाए.

वीडियो: राजधानी: पवन सिंह की अमित शाह और उपेंद्र कुशवाह से मुलाकात, बिहार में क्या होने जा रहा?

Advertisement

Advertisement

()