अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए जल्द ही पोर्टल लॉन्च करेगा DU, ऐसे करना होगा अप्लाई
DU में एडमिशन के लिए CUET पास करना जरूरी है.

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) जल्द ही CSAS पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है. ये पोर्टल उनके लिए होगा, जो अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं. CSAS में स्टूडेंट को उन कोर्स को चुनना होगा, जिनमें वे एडमिशन लेना चाहते हैं. चुने गए कोर्स के लिए सीयूईटी-यूजी मेरिट स्कोर की जानकारी देनी होगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटों को बांटा जाएगा.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन भरने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कॉमन सीट अलोकेशन पोर्टल, (CSAS) बहुत जल्द शुरू किया जाएगा.
तीन चरणों से करना होगा पारआपको बता दें कि CUET-UG रिजल्ट में देरी होने की वजह से डीयू के एडमिशन प्रोसेस में भी देरी हो रही है. CSAS के जरिए एडमिशन लेते समय छात्रों को तीन चरणों को फॉलो करना होगा.
पहला चरण - आवेदन पत्र जमा करना होगा
दूसरा चरण - कोर्स चुनना होगा और प्राथमिकता भरनी होगी
तीसरा चरण - अंत में सीट आवंटन और प्रवेश प्रक्रिया होगी
किन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत?
सभी स्टूडेंट्स को अपने 10वीं और 12वीं क्लास के सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. आरक्षित या अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को अपने प्रमाण पत्र तैयार रखने के लिए कहा गया है. ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के आय प्रमाण पत्र और EWS कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले छात्रों आर्थिक प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ेगी.
CUET पास करना जरूरी
बता दें कि इस बार यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए CUET की परीक्षा पास करना जरूरी है. वहीं डीयू में दाखिले की प्रक्रिया सितंबर के आखिर तक पूरी होने की उम्मीद है. क्लासेज अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में शुरू हो जाएंगी. ऐसा बताया जा रहा है. इस साल CUET परीक्षा के लिए कुल 14.9 लाख रजिस्ट्रेशन किए गए थे.
वीडियो- BPSC प्रिलिम्स पटना में लाठीचार्ज के बाद बिहार CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला