अक्टूबर 2025 में जोहो कंपनी उस वक्त चर्चा में आ गई थी, जब गृह मंत्री अमित शाह नेअपने ईमेल एड्रेस को जोहो मेल में बदल दिया था. इसकी वजह से जोहो के Arattai कीरैंकिंग काफी बढ़ गई थी. लेकिन 1 माह के अंदर ही Arattai की रैंकिंग टॉप 100 से भीबाहर हो गया. इसकी वजह से जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू नाराज हो गए. जोहो कीरैंकिंग क्यों गिरी? श्रीधर वेम्बू ने भारतीयों के बारे में क्या कहा? जानने के लिएखर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.