अमेरिका की एक न्यूज एजेंसी वाशिंगटन पोस्ट ने LIC के अडानी ग्रुप में निवेश कोलेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की. हालांकि, इससे संबंधित उन्होंने कोई भी ठोस सबूत,स्क्रीन शॉट या पेपर्स नहीं दिखाए हैं. LIC ने भी इस पोस्ट को साफ तौर पर रिजेक्टकर दिया है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में LIC के निवेश को लेकर क्या कहा गया?भारत सरकार नाम कैसे आया? जानने के लिए खर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.