भारत की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने तेल खरीदनेके तरीके में थोड़ा बदलाव किया है. रिलायंस ने पिछले हफ्ते मिडिल ईस्ट से कच्चा तेलखरीदा और आगे भी ऑर्डर दे सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने पैटर्न मेंक्यों बदलाव किया? क्या इसकी वजह डॉनल्ड ट्रंप हैं? जानने के लिए खर्चा पानी का यहएपिसोड देखें.