दिहाड़ी मजदूर हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि2017 के बाद उनकी मजदूरी यानी 'राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन' (NFLMW) में किसी भी प्रकारका बदलाव नहीं किया गया है. दिहाड़ी मजदूरों का वेतन दिल्ली में अलग, तो बिहार मेंअलग है. हर जगह पर वेतन अलग-अलग क्यों हैं? इसकी क्या वजह हो सकती है? जानने के लिएखर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.