भारतीय शेयर बाजार बीते एक साल में दुनिया के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बाजारोंमें से एक था. लेकिन 23 अक्टूबर, 2025 को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों एक साल के अपनेउच्चतम स्तर पर पहुंच गए. क्या ये नया रिकॉर्ड महज़ एक बुलबुला है या वास्तविकबढ़ोतरी का संकेत? जानने के लिए देखिए आज का खर्चा पानी शो.