फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और दूसरे फूड एग्रीगेटर्स रेस्टोरेंट के साथकस्टमर्स का डाटा शेयर करने के लिए तैयार हैं. जोमैटो ने पहले ही एक नए फीचर कीटेस्टिंग शुरू कर दी है. जो मार्केटिंग और प्रमोशनल मैसेज के लिए रेस्टोरेंट के साथअपना फोन नंबर शेयर करने से पहले यूजर्स से परमिशन मांगता है.फूड डिलीवरी ऐप आपकेऑर्डर का डेटा क्यों शेयर कर रहे हैं? क्या जोमैटो आपका पर्सनल डेटा बेचने वाली है?इस कदम का आप पर क्या असर होगा? जानने के लिए खर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.