दिवाली बीत चुकी है. इसके साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने कोमिल रही है. अचानक ऐसा क्या हुआ है, जिसकी वजह से इनकी कीमतों में कमी देखने को मिलरही है. सोने और चांदी के दाम कैसे कम हो गए? क्या अब भी निवेश करना सही है? जाननेके लिए खर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.