दिवाली के त्योहार पर लोग सोना-चांदी जरूर खरीदते हैं. ऐसे में चांदी की कीमत मेंअचानक उछाल भी आया है. उछाल इतनी की सोना भी पीछे रह गया. चांदी की कीमत इतनी क्योंबढ़ गई? क्या आगे भी चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिलेगी? क्या अब भी चांदी मेंनिवेश कर सकते हैं? जानने के लिए खर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.