शेयर बाजार में तूफ़ान! सेंसेक्स 727 अंकों की छलांग, निफ्टी ने 52-सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ा
Share Market 23 October Update: Sensex और Nifty दोनों ही इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गए हैं. सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,478 और निफ्टी ने 26,277 का ऑलटाइम हाई बनाया था.

शेयर मार्केट (Share Market) में गुरुवार 23 अक्टूबर को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स (Sensex) 727 अंकों की तेजी के साथ 85,478 पर खुला. वहीं निफ्टी-50 (Nifty50) अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को पार कर दिया. यह इंडेक्स 188 अंकों की बढ़त के साथ 26,057.20 पर खुला. शेयर मार्केट में यह तेजी अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump On Indian Tariff) के हालिया बयान के बाद देखने को मिली है. ट्रंप ने बीते दिनों संकेत दिया था कि भारत पर लगने वाले टैरिफ में कटौती की जा सकती है.
Sensex और Nifty ने बनाया ऑल टाइम हाईखबर लिखे जाने तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गए हैं. सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,478 और निफ्टी ने 26,277 का ऑलटाइम हाई बनाया था. गुरुवार को मार्केट खुलते ही निफ्टी आईटी, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मेटल्स में तगड़ी बढ़त देखने को मिली. लेकिन निफ्टी रियल्टी और निफ्टी ऑयल एंड गैस लाल निशान पर खुले.
शेयरों में तेजी की वजहशेयर बाजार में तेजी की वजह डॉनल्ड ट्रंप के हालिया बयान को माना जा रहा है. उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका दोनों देश तेजी से ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं. वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि ट्रेड डील पर दोनों देशों के बीच बातचीत काफी आगे पहुंच चुकी है. साथ ही अमेरिका भारत पर टैरिफ 50 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर सकता है.
ग्लोबल मार्केट में क्या हुआएशियाई बाजारों में कोरियाई बाजार की बात करें तो यह 0.39% चढ़कर 3,898 के स्तर पर है. वहीं, जापान का निक्केई 1.30% गिरकर 48,664 के स्तर पर है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.081% नीचे 25,760 पर है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66% गिरकर 3,888 पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिका के डाउ जोन्स की बात करें तो यह 0.71% की गिरावट पर 46,590 पर बंद हुआ जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 0.93% और S&P 500 में 0.53% की गिरावट दर्ज की गई.
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में भी बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली थी. उस दिन सेंसेक्स 62.97 अंक बढ़कर 84,426.34 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 25.45 अंक बढ़कर 25,868.60 पर बंद हुआ था.
वीडियो: खर्चा पानी: भारत के शेयर मार्केट में 'ब्लड बाथ' क्यों जारी है?