पति-पत्नी के प्यार और झगड़ों के किस्से, कहानियां आपने सुने होंगे. इन दोनों स्थितियों में गिफ्ट्स का बड़ा महत्व है. अक्सर ये गिफ्ट पति-पत्नी के झगड़े को खत्म करने या उनके प्यार को और बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन कभी-कभी ये तोहफे दुनिया के लिए मिसाल बन जाते हैं. आज बात ऐसे ही एक गिफ्ट की, जिसे अमेरिका के एक व्यक्ति ने बनाया तो अपनी पत्नी के लिए था, लेकिन अब पूरी दुनिया उसे एन्जॉय कर रही है.
हम बात कर रहे हैं वर्चुअल गेम Wordle की. इस खेल ने मानो इंटरनेट की दुनिया में आग लगा रखी है. क्या आम, क्या खास सभी इसे खेल अपना Wordle स्कोर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. भारत की बात करें तो यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और फिल्म निर्देशक हंसल मेहता जैसी हस्तियां इस खेल के दीवाने हो चुके हैं. यहां तक कि गूगल इंडिया ने भी हाल में अपने Wordle स्कोर ट्विटर पर डाला था.
Wordle 056 6/6 pic.twitter.com/T4eaGMEw3f
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2022
Wordle 212 6/6
⬜⬜⬜
⬜⬜
⬜⬜
⬜
⬜Balance!
— Hansal Mehta (@mehtahansal) January 17, 2022
The only 5 letter word that’s always right: MASKS #Wordle — Google India (@GoogleIndia) January 12, 2022
वैसे हो सकता है आपने Wordle का नाम अभी तक ना सुना हो, लेकिन आने वाले दिनों में आप अपने आसपास इसकी चर्चा सुन रहे होंगे. तो बात करेंगे कि Wordle गेम क्या है, इसे कैसे और कहां खेलते हैं, और इसमें ऐसा क्या खास है कि ये इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
पत्नी के लिए बनाया था गेम?
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ‘Wordle Is a Love Story’ के मुताबिक Wordle एक प्रेम कहानी का परिणाम है. अखबार ने बताया कि ब्रुकलिन शहर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉश वॉर्डल (Josh Wardle) ने अपनी पत्नी पलक शाह के लिए एक गेम बनाया था. स्पेलिंग बी और क्रॉसवर्ड पज़ल जैसा. अपने ही सरनेम (Wardle) में थोड़ा बदलाव करके उन्होंने इसे Wordle नाम दे दिया.
जॉश वॉर्डल ने वैसे इस गेम का प्रोटोटाइप 2013 में बनाया था, लेकिन इसे खेलना शुरू किया 2020 में. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा तो घर बैठे टाइमपास करने के लिए वॉर्डल पत्नी के साथ रोज इसे खेलते थे. बाद में अक्टूबर 2021 में जॉश ने एक वेबसाइट बनाकर दुनिया के सामने इस गेम को रखा. तब से अब तक ये गेम लाखों लोगों तक पहुंच चुका है.
क्या है गेम में?
‘Wordle’ इंग्लिश के शब्द गेस करने का ऑनलाइन गेम है. अभी ये सिर्फ वेबसाइट powerlanguage.co.uk पर उपलब्ध है. आज के जमाने में, जब हर चीज के लिए एक से ज्यादा मोबाइल ऐप मौजूद हैं, Wordle तीन लाख लोगों तक पहुंच गया है. शायद ये जानकर आपको कुछ अजीब ना लगे, लेकिन जब आपको पता चलेगा कि वेबसाइट पर कोई साइन इन प्रोसेस नहीं है, कोई ऐड नहीं आते और गेम खेलने के लिए कोई फीस या सब्सक्रिप्शन भी नहीं है तो आपको एक्साइट करने वाला झटका लग सकता है. क्योंकि इतने साफ-सुथरे इंटरफेस की कल्पना आजकल असंभव है.

Wordle खेलने के लिए बस वेबसाइट पर जाइए और शुरू हो जाइए. हमारा ध्यान भी इसी वजह से इस गेम पर गया. गेम शुरुआत में बाकी गेम जैसा ही अनुभव देता है, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलते जाएंगे दिलचस्पी बढ़ती जाएगी.
प्लेयर को पांच लेटर वाले एक शब्द का अंदाजा लगाना होता है, जिसके लिए अधिकतम 6 प्रयास किए जा सकते हैं. ये शब्द वास्तव में ‘वर्ड ऑफ दी डे’ होता है जो पूरा होने पर स्क्रीन पर दिखाई देता है. पांचों लेटर्स तीन कलर स्केल पर लिखे होते हैं, जिससे प्लेयर को अपनी प्रोग्रेस का अंदाजा मिलता रहता है. उदाहरण के लिए, अगर लेटर का रंग हरा है तो वो ‘वर्ड ऑफ दी डे’ का हिस्सा है. साथ में सही ऑर्डर में भी है. अगर लेटर का रंग पीला दिख रहा है तो वो ‘वर्ड ऑफ दी डे’ का हिस्सा तो है लेकिन अपने सही आर्डर (क्रम) में नहीं है. और जो लेटर शब्द का हिस्सा नहीं हैं वो ग्रे हो जाएगा.
बताया जा रहा है कि इसी खासियत के चलते Wordle खेलने वालों की रुचि बढ़ती जाती है. कुछ ही समय में ये गेम इतना पॉप्युलर हो चुका है कि लोग इससे जुड़ा स्कोर भी सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे हैं.
वीडियो: टेलीग्राम के वो 6 फीचर्स जो वाट्सऐप से अलग और आपके काफी काम के हैं!