WhatsApp ने साल खत्म होने से पहले हमारी गलती सुधारने का एक और मौका मिलने का जुगाड़ दे दिया है. हम बात कर रहे हैं WhatsApp Voice Message Preview की. WhatsApp में वॉयस मैसेज फीचर तो 2013 से है, लेकिन मैसेज को भेजने से पहले सुनने का कोई ऑप्शन नहीं था. बीते दिनों वॉट्सऐप ने ये फीचर सभी यूजर के लिए लाइव कर दिया.
अभी तक ऐसा होता था कि वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कीजिए और भेज दीजिये. मान लीजिए कि आपको अचानक याद आया कि कुछ और भी बोलना था या कुछ नहीं भी बोलना था. दोनों परिस्थिति में बस आप इतना कर सकते थे कि उस मैसेज को चैट बॉक्स के भीतर प्ले करके सुनें. इसके बाद आप उसे डिलीट कर दें और नया मैसेज भेजें. आपकी किस्मत खराब हुई और सामने वाले ने आपका गलत मैसेज सुन लिया तो ‘कमान से निकला तीर और मुंह से निकली बात वापस नहीं आती’ कहावत चरितार्थ हो गई समझिए.
बता दें कि वॉट्सऐप वॉयस मैसेज प्रीव्यू एंड्रॉयड और आईफोन ऐप के अलावा डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध है. आइए हम आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं.
स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप वॉयस मैसेज प्रीव्यू
1. WhatsApp की चैट स्क्रीन पर जाइए.
2. किसी भी इंडिविजुअल चैट या ग्रुप चैट का विंडो ओपन कीजिए जिसमें आपको वॉयस मैसेज भेजना है.
3. चैट स्क्रीन पर दायीं तरफ नज़र आ रहे माइक्रोफोन के लोगो पर टैप कीजिए और उसको ऊपर की तरफ स्लाइड करके लॉक कर दीजिये.
4. लॉक करने के बाद आप अपना मैसेज रिकॉर्ड कीजिए.
5. मैसेज रिकॉर्ड होने के बाद आप जैसे ही स्टॉप बटन प्रेस करेंगे तो मैसेज सेंड नहीं होगा, बल्कि स्क्रीन पर प्ले का बटन आ जाएगा.
6. अब आप प्ले बटन को टैप करके अपना रिकॉर्ड किया मैसेज सुन सकते हैं.
7. आप यदि मैसेज का कोई एक हिस्सा सुनना चाहते हैं तो रिकॉर्डिंग पर स्लाइड करके आसानी से ऐसा कर सकते हैं. आपको लगता है कि सब सही है तो फिर सेंड बटन का इस्तेमाल कीजिए.
लैपटॉप या कंप्यूटर पर वॉट्सऐप वॉयस मैसेज प्रीव्यू
1. डेस्कटॉप पर भी आपको किसी भी इंडिविजुअल चैट या ग्रुप चैट को ओपन करना है.
2. माइक्रोफोन पर टैप कीजिए और अपना मैसेज रिकॉर्ड कीजिए.
3. रिकॉर्ड करके स्टॉप करने पर आपको प्ले करने का ऑप्शन मिलेगा.
4. मैसेज सुनिए. कुछ गलत है तो डिलीट करके दोबारा रिकॉर्ड कीजिए, या फिर सब सही है तो दबा दीजिये सेंड बटन.

ऊपर की सारी राम कहानी के लिए सबसे जरूरी है कि आपका WhatsApp लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो. यदि अपडेट नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर जाकर अपडेट कर लीजिए.
वीडियो: OTT कंपनियों के कॉम्पिटिशन का आपको फायदा है या नुकसान?