साल 2021. क्रिकेट के लिहाज़ से बड़ा साल. ऑस्ट्रेलिया पहली बार T20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बना. टूर्नामेंट से पहले फेवरेट बताया गया भारत T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया. इतना ही नहीं इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में भारत को मात दी. लेकिन इन सबके बाद, दिसंबर के महीने में जो हुआ उसने इन घटनाओं को छोटा कर दिया.
साल 2021 के दिसंबर महीने में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी छीन ली गई. कहा गया कि मैनेजमेंट को लिमिटेड ओवर्स में दो कप्तान नहीं चाहिए थे. और विराट के बर्खास्त होते ही लोगों को सबसे पहले याद आया साल 2005. वो मौका, जब मौजूदा BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. उनसे भी कप्तानी छीन ली गई थी.
दादा की कप्तानी जाने के बाद खूब बवाल हुआ. कोलकाता में खेलते हुए अपने ही फ़ैन्स ने टीम इंडिया का मजाक बनाया. कोच ग्रेग चैपल के पुतले फूंके गए. यहां तक कि भारत को अपनी ही जमीन पर ना खेलने देने जैसी बातें भी हुईं. और दादा के बर्खास्त होने के 16 साल बाद इतिहास ने फिर से खुद को दोहराया. सड़क पर बवाल भले ना मचा हो, लेकिन इंटरनेट का पूरा माहौल कोहली पर ही है.
हर कोई कोहली के निकाले जाने पर बातें कर रहा है. ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना एक बार फिर से वो दौर याद किया जाए. और देखा जाए कि तब से अब में क्या कुछ बदल चुका है. और इस आर्टिकल की शुरुआत करने के लिए पेट्रोल से बेहतर क्या हो सकता है.
# Petrol Price
पेट्रोल की कीमतों पर चर्चा तो कभी खत्म होनी ही नहीं है. हर साल लोग इससे दुखी होते है. 2021 में ऐसा समय भी आया जब पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया. फिर सरकार ने दिवाली पर अपने देशवासियों को थोड़ी सी राहत दी. लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल की कीमत कहीं 100 के आसपास तो कहीं 100 के पार भी है. लेकिन जब दादा बर्खास्त हुए थे तब पेट्रोल 40 से 44 रूपये लीटर मिला करता था.
# King Alto
अगर आप 80, 90 के दशक के है, तो मारुति सुज़ुकी 800AC तो आपको याद ही होगी. वहीं छोटी सी गाड़ी. मैंने तो 2018 तक देखी है वो. उस समय यानी कि शुरुआती 2000 के दौर में इस गाड़ी का इकलौता राज़ हुआ करता था. लेकिन 2005 में इसकी सत्ता खत्म हो गई. मारुति ऑल्टो ने मारुति सुज़ुकी 800 के 20 साल के राज़ को खत्म कर दिया. ऑल्टो साल 2005 में बेस्ट सेलिंग कार बनी थी.
# Shinchan Ban
90 kids को तो शिनचैन बहुत अच्छे से याद होगा. और साथ ही ये भी याद होगा कि एक बार शिनचैन को बैन कर दिया. ये हुआ था दादा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद साल 2008 में और अब, जब 2021 में विराट के साथ ऐसा हुआ तो शिनचेन को टी.वी पर लौटे लंबा अर्सा हो चुका है.
# RTI
राइट टू इंफॉर्मेशन बोले तो सूचना का अधिकार. ये एक्ट उसी साल आया जिस साल दादा को कप्तानी से हटाया गया. और अब 16 साल बाद, जब कोहली को कप्तानी से हटाया गया, तब तक लाखों-करोड़ों लोग इस एक्ट का लाभ उठा चुके है.
# Flying Car
उस दौर में कई टीवी चैनल बताते थे कि साल 2021 तक दुनिया में उड़ने वाली गाड़ियां आम हो जाएंगी. लेकिन पहले दादा और फिर 16 साल बाद कोहली की कप्तानी छिनने के बाद भी यह बात सच नहीं हो पाई.
कैप्टेंसी को लेकर हर बार टीम इंडिया में इतना संघर्ष क्यों रहता है?