2016 बीत रहा है. पहले के सालों की तुलना में पूरी दुनिया में एक-दूसरे से लोगों का जुड़ाव बढ़ा. इंटरनेट के माध्यम से. हर जगह की खबरें हमारे पास पहुंचती रहीं. अब दुनिया बेगानी नहीं लगती. दादी-नानी की कहानियों का दूसरा देश बड़ी दूर का लगता था. अब वो बात नहीं है. ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने को लेकर हिंदुस्तान में भी माहौल बना था. लोग लगातार टीवी पर नजर बनाये हुए थे. यही हाल अमेरिका में चुनाव को लेकर रहा. सीरिया की खबरें तो रोजाना शेयर होती हैं. कि किस तरह निर्दोष लोग मर रहे हैं. हम आपको तस्वीरों के माध्यम से 2016 में घटित हुई दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक खबरें बतायेंगे. जो कि किसी ना किसी तरह से हिंदुस्तान से जुड़ी हुई हैं. चाहे वो प्रतीकात्मक ही क्यों ना हो.
1. भारत की विदेश नीति पर रूस का हमला
2016 में भारत की राजनीति की शुरुआत हुई अमेरिका से. दोनों देशों के बीच रिश्ते 2015 से ही मजबूत हो रहे थे. उसी वक्त रूस के प्रेसिडेंट पुतिन की ये तस्वीर वायरल हुई. ये इस बात का प्रतीक थी कि अब पुतिन अपने विरोधियों पर भारी पड़ने वाले हैं. 2016 के अंत तक ये साबित भी हो गया. सीरिया पर रूस ने अपने मित्र असद की मदद के लिए हमला किया. और अब पुतिन पर अमेरिकी चुनाव को हैक कर ट्रंप को जिताने का भी आरोप लगा है. पुतिन हर आरोप पर मुस्कुरा रहे हैं.
पर ये तस्वीर भारत के लिए चिंताजनक है. इस तस्वीर में पाकिस्तानी सेना रूस की सेना का स्वागत कर रही है. दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे के साथ प्रैक्टिस की. पर रूस ने मना किया कि ऐसा नहीं हुआ है. तस्वीरें सामने आईं तो चुप हो गये. साल के अंत में आखिरकार रूस ने तमाम रिश्तों को पीछे छोड़ते हुए चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर का सपोर्ट कर ही दिया. ये कॉरिडोर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर जाता है. भारत इसका प्रबल विरोध करता है.
2. जिस भी देश को कड़क प्रधानमंत्री चाहिए, उनके लिए फिलीपिंस से तस्वीरें
फिलीपिंस में मई-जून 2016 में चुनाव हुए. ये देश ड्रग से परेशान रहता है. रोड्रिगो दुतर्ते ने ऐलान किया कि प्रेसिडेंट बनते ही सारे ड्रग अपराधियों को मार दूंगा. उनकी लाश को टुकड़े-टुकड़े कर समंदर में फेंक दूंगा. दुतर्ते जीत भी गये.
जीतने के बाद अपने अफसरों को बताया कि मैं जब मेयर था तब पर्सनली अपराधियों को गोली मार देता था. जब मैं मार सकता हूं तो मेरे अफसर क्यों नहीं मार सकते हैं.
इसके बाद अफसर बेकाबू हो गये. सारा कानून किताबों में ही रह गया. सारे फैसले ऑन-द-स्पॉट होने लगे.
ड्रग एडिक्ट और बेचने वालों को पकड़ के बंद किया जाने लगा. मारा जाने लगा. हर सप्ताह खबरें आतीं कि हजार लोग मार दिये गये.
हर जगह उनको क्योर किया जाने लगा. ये दुतर्ते का अपना तरीका था क्योर करने का. मध्ययुगीन तरीका. आंख के बदले आंख.
पुलिस कुछ यूं मारती है ड्रग अपराधियों को. आम जनता भी पुलिस के साथ मिल के मारने लगी है. ये खतरनाक होते जा रहा है. इसका उदाहरण इंडिया में गाय को लेकर दलितों और मुस्लिमों पर अत्याचार के रूप में सामने आ रहा है.
3. दुनिया की वो घटना जिसने अमेरिका के बारे में सबकी धारणायें बदल दी
जब ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी का नॉमिनेशन जीता तो लोगों ने कहा कि पार्टी डूब गई. मीडिया भी खुल के हिलेरी के बारे में बोलने लगी. पर ट्रंप ने अपना इरादा नहीं बदला. सबके बारे में वैसे ही बोलते रहे. किसी को अंदाजा नहीं लग रहा था कि अमेरिका के इतिहास में इतना फालतू बोलने वाला कैंडिडेट अपने लिये कितना सपोर्ट जुटा रहा है.
हिलेरी क्लिंटन के सपोर्ट में भी बहुत लोग थे. पर ये फोटो उनके सपोर्ट के बारे में बहुत कुछ कह गया. लोगों ने सेल्फी तो ली उनके साथ. पर शायद यहीं ये तय हो गया था कि लोग किसको वोट कर रहे हैं.
इस डिबेट में हिलेरी ट्रंप से आगे थीं. पर ट्रंप का अंदाज बता रहा है कि वो आगे के लिए खुद को कैसे प्रिपेयर कर रहे हैं. कोई प्रिपेरेशन नहीं की. और ज्यादा फालतू बोलने लगे.
इस आखिरी डिबेट में दोनों के बीच तकरार इस कदर बढ़ गई कि डिबेट खत्म होने के बाद दोनों ने हाथ भी नहीं मिलाया. ये अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि कैंडिडेट्स ने हाथ नहीं मिलाया.
पत्रिका न्यूजवीक ने पहले ही हिलेरी को प्रेसिडेंट घोषित कर दिया. इससे पता चला कि मीडिया किस कदर गाफिल था ट्रंप को लेकर.
फिर वो दिन भी आया कि ट्रंप और ओबामा ओवल ऑफिस में बैठे. 10 नवंबर को. ट्रेनिंग चल रही थी ट्रंप की.
और इसे पूरी दुनिया ने देखा.
4. जिनको भी अपने ही देश में लड़ के शांति चाहिए, उनके लिये यमन से तस्वीरें आई हैं
दूसरी तरफ यमन में अमेरिका ने हमले शुरू किये. डेमोक्रेसी लायेंगे. क्योंकि वहां 18 महीने से सिविल वॉर हो रहा है. इसके नतीजे आपके सामने हैं.
जिनको लगता है कि देश की समस्यायें एक-दूसरे से लड़ के ही सॉल्व होंगी तो उन्हें ये तस्वीर देखनी चाहिए.
ये लड़की 18 साल की है. डॉक्टर हैरान हैं कि जिंदा कैसे है. ये सिर्फ इस लड़की की कहानी नहीं है. यमन ऐसे ही जूझ रहा है.
5. अफगानिस्तान की औरतों के बारे में खबर आई, पर ये खुश करने वाली थी
फिर अफगानिस्तान में वो घटना हुई जो कभी सोचा भी नहीं जा सकता था. जहां पर औरतों को गैर-मर्दों से बात करने के लिए जान से मार देने की खबर आती थी, वहां से औरतों के फौज में शामिल होने की खबर आई. इस तस्वीर में एक लड़की बंदूक में गोली भर रही है.
यहीं फिजिकल ट्रेनिंग चल रही है.
और ये है महिला प्लाटून.
पर एक और तस्वीर आई. 1985 में अफगान गर्ल के नाम से मशहूर हुई थी शरबत गुला. गृहयुद्ध में जल रहे अफगानिस्तान की हालत बयां कर रही थी. 2016 में इनको गिरफ्तार कर लिया गया. इलीगल रूप से पाकिस्तान में आने की वजह से. ये बता रहा है कि 30 सालों में अफगानिस्तान में क्या बदला है. और किस के लिए.
6. फ्रांस में कुछ अलग ही हुआ, दो तरीकों से
ये तस्वीर है फ्रांस से. दुनिया को लिबर्टी, फ्रैटर्निटी का संदेश देने वाले देश में एक औरत को बीच पर पुलिस ने पकड़ लिया. बुर्का वहीं उतरवा दिया. पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा रही कि आखिर ये औरतों की किस तरह की स्वतंत्रता है. फ्रांस क्या अपने हिसाब से स्वतंत्रता डिसाइड करेगा.
ये तस्वीर आई इजराइल से. वहां के बीच की तस्वीर है.
इसी फ्रांस के नाइस शहर में आतंकवादी हमला हुआ. एक ट्रक से गोलियां चली और वो लोगों को कुचलते हुए चला गया. लोग खुशियां मना रहे थे उस वक्त. ये फोटो उसी हमले के बाद की है.
7. इस साल इराक में सेना ने पासा पलट दिया, पूरे साल बगदादी के मरने की खबरें आती रहीं
इराक में इस साल पासा पलट गया. तीन साल पहले मोसूल में ISIS के आतंकवादियों ने सेना को भगा दिया था. भागते हुए सैनिकों का मजाक भी उड़ाया गया था. पर मई 2016 के बाद से सैनिकों ने आतंकवादियों की खटिया खड़ी कर दी. आतंकवादी हर जगह हारने लगे. इस तस्वीर में एक फौजी गोले छोड़ रहा है.
ये तस्वीर दोनों पक्षों की तरफ से हो रही लड़ाई में फंसे लड़के की है. ये अपने जानवरों को ले जा रहा है. ताकि वो फंस ना जायें.
ये तस्वीर है इराकी फौज की. एक मिशन खत्म होने के बाद ये फौजी जश्न मना रहे हैं.
8. सीरिया की कहानी फोटो ही बता देंगे
ठीक यही चल रहा है सीरिया में. ये सीरिया की एक सड़क है. लगता है कि सीरिया शांत है. पर ये रात की एक फोटो है.
ये लड़ाई में बचाई गई एक बच्ची है.

पर ये बच्चा नहीं बच पाया. उसकी लाश रखी हुई है दफनाने के लिए.
एक बम धमाके में ये बच्चा बच गया. ये रो भी नहीं रहा था. ये शॉक दुनिया को लगा. कुछ देर के लिए बातें हुईं. फिर हमले होने लगे. तस्वीर रख ली गई अपनी महानता दिखाने के लिए. कि हम लोग लोगों के दुख से प्रभावित होते हैं और कसमें खाते हैं.
ये बच्चा पता नहीं बच पाया या नहीं.
9. दुनिया में एक नया न्यूक्लियर देश आया, जिसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है
सब लोग अपने आप में बिजी थे. नॉर्थ कोरिया अपने आप में. हल्ला हुआ कि न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग चल रही है. सेना प्रैक्टिस कर रही थी.
फोटो भी आ गये. हल्ला हुआ कि यही रॉकेट हैं, जिनकी टेस्टिंग हो रही है.
किम जान युंग मस्त हंस रहे हैं अपनी मीटिंग में.
10. बांग्लादेश में आतंकवादी हमला हुआ, मारने वाले भी थे, बचाने वाले भी
बांग्लादेश के पॉश इलाके के एक रेस्टोरेंट में हुआ आतंकवादी हमला. हमला करने वाले बंग्लादेश के ही पढ़े-लिखे लड़के थे. कुछ तो बहुत अच्छे घरों से आते थे. उन्हीं हमलों में मारी गई अमंता कबीर की मां की तस्वीर है ये.
हमले के दौरान बाहर इंतजार करते फंसे हुए लोगों के रिश्तेदार.
महीने भर बाद कुछ आतंकवादियों को मार गिराया गया. पर ये हमला साउथ एशिया में बढ़ते आतंकवाद की तरफ इशारा कर रहा है. एक तरफ मिडिल ईस्ट में आतंकवाद खत्म होने की राह पर है. वहीं बांग्लादेश में भयानक बढ़ोत्तरी हुई है. ये बांग्लादेश के इतिहास में ही छुपा हुआ है. जमात-ए-इस्लामी के नेताओं को फांसी दी गई. बदले में कट्टरपंथियों ने ब्लॉगर्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया. जो लोग मूक भाव से इनको सपोर्ट कर रहे थे, उनके मुंह पर ये आतंकवादी हमला तमाचा था.
बांग्लादेश में कुमुदिनी की खेती होती है. एक बच्ची वही निकाल रही है. वहां गरीबी बहुत है.
ये बच्चा बालू से खेल रहा है. इसकी मां वहीं बगल में एक रेस्टोरेंट में काम करती है.
11. बंदूक को लेकर ओबामा रोये पर अमेरिका में लोगों की हत्यायें नहीं रुकीं
2016 की शुरुआत में बराक ओबामा एक स्पीच में रो पड़े. मामला था एक स्कूल में हुए हमले का. जिनमें बच्चे मारे गये थे. ओबामा ने कहा कि जब भी मैं उन बच्चों के बारे में सोचता हूं, पागल हो जाता हूं. आज जब कि दुनिया में कठोर हृदय वाले नेता फेमस हो रहे हैं, ओबामा का रोना सबके दिमाग में घुस गया. पर क्या इससे कुछ सॉल्व होने वाला था? क्योंकि अमेरिका में दो चीजें हैं. एक तो हथियार रखने का अधिकार. दूसरा ब्लैक लोगों के खिलाफ नफरत.
लुसियाना में ब्लैक लोगों पर हमला हुआ. मारे गये लोगों में से एक का रिलेटिव जेल में है. वो देखने आया था बॉडी.
लुसियाना में ही पुलिस की क्रूरता के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में ये लड़की उनके सामने आ गई. ये तस्वीर दुनिया भर में फैल गई. क्योंकि अपने आप में ये बहुत कुछ कहती है.
ये नफरत सिर्फ वहीं तक नहीं रुकी. ओरलैंडो में एक LGBT नाइट क्लब पर हमला हुआ. बेतरह खून बहा. जिस देश का उदाहरण दिया जाता है हर तरह की स्वतंत्रता के लिये, वहां ये हो रहा था. ये भी पता चला कि हथियार रखना कितना खतरनाक हो सकता है. लोग बातें करने के बजाय गोली चला देते हैं.
उसी अमेरिका की मिलिटरी एकेडमी से एक लड़का पासआउट हुआ. वो रो पड़ा. बोला कि मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मुझे इतनी इज्जत मिल सकती है.
उसी अमेरिका के मुक्केबाज मुहम्मद अली की मौत पर जनता कुछ यूं दौड़ रही थी. उनकी शवयात्रा में. अली ह्वाइट नहीं थे.
12. ब्रेक्जिट हुआ और एक काबिज प्रधानमंत्री को हटाकर एक तगड़ी औरत ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी
ब्रिटेन के शाही परिवार की ये चार पीढ़ियां हैं. पर फोटो खिंचाते वक्त ये नहीं पता था इनको कि ब्रेक्जिट होने वाला है.
ब्रेक्जिट हुआ. प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने स्पीच दी. रिजाइन करने का फैसला लिया. रिजाइन तो करना ही था.
रिजाइन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इसके बाद ब्रिटेन के लोग मातम मनाने लगे कि गलती हो गई.
अपने परिवार के साथ डेविड कैमरुन प्रधानमंत्री आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ते हुए.
और इस प्रकार से उनका यहां रहना समाप्त हो गया.
नई प्रधानमंत्री थेरेसा में आ गईं 10 डाउनिंग स्ट्रीट में.
13. रूसी राजदूत की हत्या जिसने दुनिया में एक खतरनाक लहर पैदा कर दी
अंत में वो फोटो आई जिसने दुनिया को एक नये भंवर में धकेल दिया. टर्की में रूस के राजदूत को सिक्यूरिटी के ही एक आदमी ने गोली मार दी. अल्लाहो अकबर का नारा लगाते हुए. अंत तक चीखता रहा कि मुझे गोली मारो, मैं मरने आया हूं. पुलिस पकड़ नहीं पाई. अंत में उसे भी मारा ही गया. इस घटना को पहले विश्वयुद्ध से ठीक पहले हुए आर्क ड्यूक फर्डिनांड की हत्या की तरह देखा गया.
(सारी तस्वीरें Reuters से ली गई हैं)