समीर वानखेड़े. 2008 बैच के IRS ऑफिसर. वानखेड़े NCB से पहले एयरपोर्ट कस्टम डिपार्टमेंट, सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में थे. इन विभागों में रहते हुए कई बार रणबीर कपूर, अनुराग कश्यप जैसे कई स्टार्स के खिलाफ़ समीर एक्शन ले चुके हैं. आजकल शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस मामले की वजह से समीर वानखेड़े सुर्खियों में बने हुए हैं. और अब तो सवाल पूछते-पूछते अब वो खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं. उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल ज़िंदगी इस वक़्त खबरों में बनी हुई है. ये पहली दफ़ा नहीं है जब वानखेड़े और शाहरुख़ खान का नाम एक साथ खबरों में आ रहा हो.
आज से दस साल पहले जुलाई 2011 में भी शाहरुख़ खान और समीर वानखेड़े एक साथ सुर्ख़ियों में आए थे. हुआ ये था कि शाहरुख़ खान अपने परिवार के साथ लंदन और हॉलैंड से वेकेशन मनाकर लौटे थे. तब उन्हें एयरपोर्ट पर समीर वानखेड़े द्वारा कमांडेड कस्टम डिपार्टमेंट ने रोक लिया. शाहरुख़ अपने साथ 20 बैग लिए हुए थे. तब समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ मिलकर शाहरुख़ से बहुत देर तक पूछताछ की थी और शाहरुख़ पर एक्स्ट्रा लगेज लाने के कारण डेढ़ लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया गया था. अब दस साल बाद वानखेड़े ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट किया है.

#आर्यन खान केस
2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा से जा रहे कॉर्डेलिया नाम के क्रूज़ शिप पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम ने रेड की. जहां NCB ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया. NCB के अधिकारियों के मुताबिक इन लोगों को ड्रग्स लेने, खरीदने-बेचने के आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया था.
आर्यन खान अभी भी जेल में हैं. 26 अक्टूबर को उनकी बेल की अर्जी की सुनवाई थी. सुनवाई दोपहर में शुरू हुई लेकिन वक़्त पर सुनवाई पूरी नहीं हो सकी और बुधवार के लिए मुल्तवी कर दी गई.
नवाब मलिक ने NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को फर्जी आदमी क्यों कहा?